Next Story
Newszop

PM Modi Abused By Congress Workers In Bihar: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी को दी गई मां की गाली!, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Send Push

दरभंगा। कांग्रेस तो लगातार पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करती ही है। अब कांग्रेस के कार्यकर्ता खुलेआम माइक लगाकर पीएम मोदी को भद्दी गालियां भी देने लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में माइक के जरिए पीएम मोदी को मां की गाली दिया जाना सुनाई दे रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक पीएम मोदी को भद्दी गाली देने का मामला बिहार के दरभंगा में है। दरअसल, लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आजकल बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। इसी के तहत दरभंगा में मंच लगाया गया था। आरोप है कि इसी मंच से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को मां की गाली दी। हम आपको उस मंच की फोटो दिखा रहे हैं। जहां से पीएम मोदी को गाली दी गई।

पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का ये पहला मामला नहीं है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में एक जगह कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने बच्चों से पीएम मोदी को गाली दिलाई थी। हालांकि, मौके पर ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने बच्चों को ऐसा करने से रोका था। पीएम मोदी के लिए राहुल गांधी खुद तू-तड़ाक वाली भाषा का इस्तेमाल भी करते रहे हैं। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की इस भाषा के खिलाफ तमाम यूजर्स ने पहले अपनी नाराजगी जताई है। अब सवाल ये है कि पीएम मोदी को मां की गाली देने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पार्टी कार्रवाई करेगी या नहीं?

image

 

पीएम नरेंद्र मोदी खुद कई बार कह चुके हैं कि कांग्रेस और विपक्ष के नेता उनको गाली देते हैं। पीएम मोदी ने हर बार ये कहा है कि गाली सुनने के बाद देश के लिए और काम करने का उनका संकल्प मजबूत होता है। बता दें कि कांग्रेस के नेता रहे मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को चाय बेचने के लिए कहा था। गुजरात के विधानसभा चुनावों के दौरान सोनिया गांधी ने पीएम मोदी के लिए मौत का सौदागर शब्द कहे थे। जबकि, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को एक बार खून का दलाल बताया था। राहुल गांधी पीएम मोदी के लिए चौकीदार चोर है का नारा भी दे चुके हैं।

The post PM Modi Abused By Congress Workers In Bihar: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी को दी गई मां की गाली!, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now