ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने आव्रजन नियमों को कड़ा करने की घोषणा की है। जिसके तहत ब्रिटेन में रहने वाले कानूनी अप्रवासियों को अब नागरिकता प्राप्त करने के लिए 5 के बजाय 10 साल इंतजार करना होगा। कोई भी व्यक्ति ब्रिटेन में 10 वर्ष तक रहने के बाद ही नागरिकता के लिए पात्र होगा। सरकार के इस निर्णय से विदेशी देशों से ब्रिटेन की नागरिकता प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आएगी।
इतना ही नहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा है, ‘अगर आप ब्रिटेन में रहना चाहते हैं तो आपको अंग्रेजी आनी ही चाहिए।’ “इसलिए हम आव्रजन में अंग्रेजी भाषा प्रवीणता की आवश्यकता को भी कड़ा कर रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन सरकार जल्द ही संसद में एक व्यापक आव्रजन श्वेत पत्र पेश करेगी। आने वाले समय में वर्क वीजा, स्टूडेंट वीजा और फैमिली वीजा के नियम भी कड़े किए जाएंगे।
You may also like
सामने आई SMS-स्टेडियम को तीसरी बार बम से उड़ाने वाली धमकी की वजह, जाने किसने और क्यों भेजा धमकीभरा ईमेल
एक्सपर्ट के मुताबिक, सिर से पांव तक, फैट का नहीं रहेगा नामो निशान, अगर कर लिए रोजाना ये 5 योगासन
IPL मैच के बीच छाया अंधेरा, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने बताया IPL मैच के दौरान कैसे मचा डर का माहौल
पेड़ राख बन जाएंगे... धरती से जीवन खत्म होने पर सामने आई नई रिसर्च, अब एक अरब वर्ष पहले आएगी कयामत!
सुप्रीम कोर्ट ने सीनियर एडवोकेट की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए...जानिए क्या होंगे बदलाव