बेतिया:पश्चिम चंपारण के गोपालपुर थाना क्षेत्र में स्थित झखरा गांव में सोमवार को जमीन विवाद ने भयावह रूप ले लिया. महज पांच धुर जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान एक पक्ष द्वारा कथित रूप से एसिड से हमला कर दिया गया. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
इस हमले में करीब 20 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेतिया जीएमसीएच (सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है।
क्या है मामला
पीड़ित पक्ष के झुना शर्मा ने बताया कि रमेश शर्मा और दीपू शर्मा से विवादित जमीन की तस्वीर खींचकर कोर्ट में पेश करने के लिए वे मौके पर गए थे. तभी दूसरे पक्ष के रमेश शर्मा और दीपू शर्मा के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसी दौरान एसिड से हमला भी किया गया. जिसमें घटना को देखने आए कई ग्रामीण भी चपेट में आ गए. कुछ घायलों का इलाज गांव के पास के निजी मेडिकल सेंटरों में कराया गया. जबकि कई गंभीर रूप से घायल लोगों को जीएमसीएच रेफर किया गया है।
दूसरे पक्ष के भी लोग घायल
तेजाब हमले के अलावा विवाद के दौरान हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्षों से लोग घायल हुए हैं.बदूसरे पक्ष के घायलों को भी इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. बेतिया एसडीपीओ विवेक कुमार दीप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि झखरा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस संबंध में गोपालपुर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित पक्ष की ओर से तेजाब हमले का आरोप लगाया गया है. उन्होंने दावा किया कि तेजाब हमले में तीन लोगों की आंखों की रोशनी चली गईं है. जिसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है।
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो सके।
You may also like
शराब घोटाला मामले में आईएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह सस्पेंड
वन राज्यमंत्री ने अलवर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए
महाराणा प्रताप जयंती पर उदयपुर में निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा
गहलोत राज में बजरी माफिया को मिला था संरक्षण, अब सलाखों के पीछे पहुंचा रही है भजनलाल सरकार : मुकेश दाधीच
पद्म विभूषण राम बहादुर राय होंगे हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह के मुख्य वक्ता