कलर्स चैनल पर आ रहे ' पति पत्नी और पंगा ' के ऑफएयर होने की चर्चा है। क्योंकि उसे रिप्लेस करने जा रहा है, 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3', जो 22 नवंबर से हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे प्रसारित होगा। मगर अभी मियां-बीवी की नौंकझोंक वाला शो जारी है। और उसकी शूटिंग हो रही है। 4 नवंबर को भी सभी कलाकारों को शादी के गेटअप में देखा गया। एक्ट्रेसेस दुल्हन तो एक्टर दुल्हेराजा के रूप में नजर आए।
'पति पत्नी और पंगा' के सेट से जो वीडियोज सामने आए हैं, उसमें हिना खान, अविका गौर सुर्ख लाल जोड़े में पहुंचीं तो रुबीना दिलैक-देबिना बनर्जी भी ट्विनिंग करती नजर आईं। वहीं, ईशा मालवीय, जो अविवाहित हैं, वह भी लहंगे-चोली में बिजली गिराती हुई दिखाई दीं। एक वीडियो में जहां रॉकी ने घुटने पर बैठकर पत्नी हिना को प्रपोज किया और रुबीना-अभिनव को देख पैप्स ने कहा, 'आज मैम फीकी पड़ गईं सर के सामने।'
स्वरा भास्कर को देख हंस पड़े यूजर्स
हालांकि सोनली बेंद्रे बदन पर सितारे लपेटे हुए, हर सुंदरियों पर भारी पड़ गईं। उन्होंने पैप्स का वीडियो बनाया। और जब स्वरा भास्कर आईं तो हर किसी की हंसी छूट गई। लोगों ने पूछा कि क्या सारे कपड़े एक साथ ही पहन लिए। उन्होंने कुछ अलग तरह से खुद को स्टाइल किया था, जिससे वह लोगों को रास नहीं आईं।
हिना खान लगीं खूबसूरत
अविका गौर को लाल साड़ी में देख कुछ को ये भी लगा कि उन्होंने प्रियंका चोपडा के लुक को कॉपी किया है। लेकिन कुछ यूजर्स ने कबा कि पीसी के लुक को मैच कर पाना नामुमकिन है। अविका, ईशा, हिना, देबिना, स्वरा और रुबीना में सबसे ज्यादा जिसकी तारीफ हुई, वो रहीं हिना खान, जो बला की खूबसूरत लग रही थीं।
'पति पत्नी और पंगा' के सेट से जो वीडियोज सामने आए हैं, उसमें हिना खान, अविका गौर सुर्ख लाल जोड़े में पहुंचीं तो रुबीना दिलैक-देबिना बनर्जी भी ट्विनिंग करती नजर आईं। वहीं, ईशा मालवीय, जो अविवाहित हैं, वह भी लहंगे-चोली में बिजली गिराती हुई दिखाई दीं। एक वीडियो में जहां रॉकी ने घुटने पर बैठकर पत्नी हिना को प्रपोज किया और रुबीना-अभिनव को देख पैप्स ने कहा, 'आज मैम फीकी पड़ गईं सर के सामने।'
स्वरा भास्कर को देख हंस पड़े यूजर्स
हालांकि सोनली बेंद्रे बदन पर सितारे लपेटे हुए, हर सुंदरियों पर भारी पड़ गईं। उन्होंने पैप्स का वीडियो बनाया। और जब स्वरा भास्कर आईं तो हर किसी की हंसी छूट गई। लोगों ने पूछा कि क्या सारे कपड़े एक साथ ही पहन लिए। उन्होंने कुछ अलग तरह से खुद को स्टाइल किया था, जिससे वह लोगों को रास नहीं आईं।
हिना खान लगीं खूबसूरत
अविका गौर को लाल साड़ी में देख कुछ को ये भी लगा कि उन्होंने प्रियंका चोपडा के लुक को कॉपी किया है। लेकिन कुछ यूजर्स ने कबा कि पीसी के लुक को मैच कर पाना नामुमकिन है। अविका, ईशा, हिना, देबिना, स्वरा और रुबीना में सबसे ज्यादा जिसकी तारीफ हुई, वो रहीं हिना खान, जो बला की खूबसूरत लग रही थीं।
You may also like

किसी ने कहा चेज मास्टर तो किसी ने GOAT... विराट कोहली को 37वें जन्मदिन पर फैंस ने ऐसे किया विश

'झूठे प्यार का एंगल देना बंद करो...' रोहन मेहरा का BB 19 मेकर्स पर फूटा गुस्सा, अशनूर-अभिषेक को लेकर किया पोस्ट

एस्कॉर्ट का काम करती है एक बॉलीवुड एक्ट्रेस, कई लोगों के साथ संबंध, डिटेक्टिव तान्या पुरी का सनसनीखेज दावा

अमेरिका के केंटुकी में कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

बिहार में नवंबर 2025 के लिए स्कूलों की छुट्टियों की जानकारी




