विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' शुरू से ही फैंस का मनोरंजन कर रहा है। फैंस शो को खूब एंजॉय कर रहे हैं और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं। नए एपिसोड में कई मजेदार पल देखने को मिले, जिसमें तान्या मित्तल ने मालती चाहर के बॉक्स से जीशान कादरी का स्वेटर निकाला और उसे पहन लिया। इसने घरवालों को हंसने पर मजबूर कर दिया, कई लोग सोच रहे थे कि स्वेटर अमल का है या जीशान का।
तान्या मित्तल के जीशान कादरी का स्वेटर पहने हुए क्लिप सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं। पहले तो फैंस ने सोचा कि यह अमल मलिक का है और इसलिए तान्या ने इसे पहन लिया, इसे मालती से छीन लिया। लेकिन जीशान ने अब क्लिप पर रिएक्ट किया है और पुष्टि करते हुए बताया कि ये उनका स्वेटर है। फैंस ने कमेंट सेक्शन में जाकर इस पर प्रतिक्रिया भी दी है।
जीशान कादरी का है वो स्वेटरपोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'अरे वो मेरा स्वेटर है @itanyamittal @ChaharMalti वापस कर दो प्लीज।' वीडियो में उन्होंने कहा, 'दोनों लड़कियां यह सोचकर स्वेटर पहन रही हैं कि यह अमल का स्वेटर है, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह मेरा है। मालती और तान्या दोनों सोचती हैं कि यह उसका है, लेकिन लड़कियों, यह मेरा है वापस कर दो। दिल्ली में बहुत ठंड बढ़ रही है। मुझे वहां जाना है। वापस कर दो।'
फैंस ने किए मजेदार कमेंटजैसे ही जीशान का वीडियो वायरल हुआ, फैंस ने कमेंट को मजेदार रिएक्शन से भर दिया। एक यूजर ने लिखा- जीशान भाई अपना स्वेटर वापस चाहते हैं, ड्रामा नहीं! एक अन्य ने कहा- तान्या ने स्वेटर लुक में धमाल मचा दिया लेकिन बेचारा जीशान बस इसे वापस चाहता है। एक फैन ने मजाक में कहा- उस स्वेटर ने पूरे सीजन से ज्यादा ड्रामा देखा है! कुछ लोगों ने ज़ीशान की तारीफ की।
कौन होगा घर से बेघर?Zeishan Quadri sweater जीशान कादरी पहले ही रियलिटी शो से बाहर हो चुके हैं, जिससे फैंस हैरान रह गए थे। हाल ही में नेहल चुडासमा और बसीर अली भी शो से बाहर हुए हैं। अब देखना ये है कि इस हफ्ते किसका एविक्शन होता है।
तान्या मित्तल के जीशान कादरी का स्वेटर पहने हुए क्लिप सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं। पहले तो फैंस ने सोचा कि यह अमल मलिक का है और इसलिए तान्या ने इसे पहन लिया, इसे मालती से छीन लिया। लेकिन जीशान ने अब क्लिप पर रिएक्ट किया है और पुष्टि करते हुए बताया कि ये उनका स्वेटर है। फैंस ने कमेंट सेक्शन में जाकर इस पर प्रतिक्रिया भी दी है।
जीशान कादरी का है वो स्वेटरपोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'अरे वो मेरा स्वेटर है @itanyamittal @ChaharMalti वापस कर दो प्लीज।' वीडियो में उन्होंने कहा, 'दोनों लड़कियां यह सोचकर स्वेटर पहन रही हैं कि यह अमल का स्वेटर है, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह मेरा है। मालती और तान्या दोनों सोचती हैं कि यह उसका है, लेकिन लड़कियों, यह मेरा है वापस कर दो। दिल्ली में बहुत ठंड बढ़ रही है। मुझे वहां जाना है। वापस कर दो।'
Aare woh mera sweater hai @itanyamittal @ChaharMalti 🤣 Wapas kardo please😝#ZeishanQuadri #BiggBoss19 #TanyaMittal #AmaalMallik #MaltiChahar @JioHotstar @BiggBoss pic.twitter.com/qqTVGfqDrq
— Zeishan Quadri (@TheOGZeishan) October 31, 2025
फैंस ने किए मजेदार कमेंटजैसे ही जीशान का वीडियो वायरल हुआ, फैंस ने कमेंट को मजेदार रिएक्शन से भर दिया। एक यूजर ने लिखा- जीशान भाई अपना स्वेटर वापस चाहते हैं, ड्रामा नहीं! एक अन्य ने कहा- तान्या ने स्वेटर लुक में धमाल मचा दिया लेकिन बेचारा जीशान बस इसे वापस चाहता है। एक फैन ने मजाक में कहा- उस स्वेटर ने पूरे सीजन से ज्यादा ड्रामा देखा है! कुछ लोगों ने ज़ीशान की तारीफ की।
कौन होगा घर से बेघर?Zeishan Quadri sweater जीशान कादरी पहले ही रियलिटी शो से बाहर हो चुके हैं, जिससे फैंस हैरान रह गए थे। हाल ही में नेहल चुडासमा और बसीर अली भी शो से बाहर हुए हैं। अब देखना ये है कि इस हफ्ते किसका एविक्शन होता है।
You may also like

सत्यमेव जयते... दुलारचंद हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद बोले अनंत सिंह, कहा- मोकामा की जनता लड़ेगी चुनाव

जय हो भजनलाल जी की ! भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कार्रवाई

जेईई मेन्स 2026 सेशन 1 परीक्षा: आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न की जानकारी

थामा फिल्म की कमाई में उछाल, आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी का जलवा

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ने न्यूयॉर्क में मनाया हैलोवीन, बेटी मालती मैरी को बना दिया 'घोस्ट प्रिंसेस', फोटोज वायरल




