एक्टर हर्षद अरोड़ा ने अमृता राव की बहन और को-स्टार प्रीतिका राव को उन पर किए गए कमेंट के लिए मुंहतोड़ जवाब दिया है। प्रीतिका राव ने हाल ही एक यूजर को जवाब देते हुए हर्षद अरोड़ा के कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे और आरोप लगाया था कि वह 'इंडस्ट्री में हर दूसरी औरत के साथ सोता है।'हर्षद अरोड़ा इस बारे में 'ईटाइम्स' से बात की और प्रीतिका के कमेंट पर हैरानी जताई। साथ ही हर्षद ने प्रीतिका राव को अपनी फैंटेसी की दुनिया से बाहर निकलने की सलाह दी। हर्षद अरोड़ा ने प्रीतिका राव के कमेंट पर तोड़ी चुप्पीहर्षद अरोड़ा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वह (एक्ट्रेस प्रीतिका राव) ऐसा कुछ क्यों कहेगी, चाहे वह पब्लिसिटी के लिए हो या ध्यान आकर्षित करने के लिए। यह इतना अप्रासंगिक है क्योंकि इतने साल हो गए हैं और अचानक से, आप ऐसी बात क्यों लिखेंगे? शो खत्म होने के बाद से हमने बात नहीं की है। हां, शूटिंग के दौरान हम एक-दूसरे के साथ नहीं रहे, लेकिन हम हमेशा प्रोफेशनल रहे।' 'मैं इस अपमानजनक बयान से हैरान और निराश हूं'हर्षद अरोड़ा ने आगे कहा, ' मैंने कभी भी पब्लिकली उनके बारे में व्यक्तिगत रूप से बात नहीं की है, इसलिए मैं इस तरह के अपमानजनक बयान से हैरान और निराश हूं। हालांकि मैंने दावे सुने हैं कि कोई और व्यक्ति उनके अकाउंट को हैंडल कर रहा था, लेकिन मेरा मानना है कि अकाउंट होल्डर की जानकारी के बिना कुछ भी बाहर नहीं जाता है।' 'अपनी फैंटेसी से बाहर निकलो'हर्षद अरोड़ा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि प्रीतिका ने किस मानसिक स्थिति में यह टिप्पणी की। उन्होंने एक्ट्रेस से आगे बढ़ने को कहा। हर्षद बोले, 'आप हर समय आलिया ('बेइंतहा' में प्रीतिका का किरदार) बनकर उस ज़ोन में नहीं रह सकतीं। सपनों से बाहर निकलिए।' प्रीतिका राव ने हर्षद अरोड़ा पर किया था ये कमेंट
हर्षद अरोड़ा और प्रीतिका राव ने टीवी शो 'बेइंतहा' में साथ काम किया था। शो में दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई थी। यह शो दिसंबर 2013 में शुरू हुआ था, और नवंबर 2014 तक चला। अब प्रीतिका राव ने कई साल बाद हर्षद अरोड़ा पर कमेंट कर दिया। एक यूजर ने जब हर्षद अरोड़ा के साथ प्रीतिका के रोमांटिक सीन्स की रील शेयर की, तो वह भड़क गईं और जवाब दिया, 'शर्म आनी चाहिए तुम्हें। इन वीडियो को अपने पेज पर डालने के लिए जबकि मैंने तुमसे बार-बार अनुरोध किया है कि मेरे वीडियो को ऐसे आदमी के साथ पोस्ट न करें जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है।'
You may also like
प्यार में पागल हुआ प्रेमी, बोला-मुझे लड़की चाहिए बात खत्म…नहीं तो थाने में करुंगा सुसाइड' ι
रूबी को जिस राज पर था अटूट विश्वास, वह निकला तीन बच्चों का पिता इकरार, आगे की कहानी रूह कंपा देगी ι
दरिंदगी की हद पार! पहले मिला छात्रा का बायां हाथ, फिर सिर का कंकाल और पसलियां, हैवानियत देख कांप उठे लोग ι
बीमार पडीं बीवी तो मौलवी साहब ने बेटी के साथ करने लगा गलत काम, वीडियो में सुनकर ι
होली मनाओगे तो हिंदुओं की लाशें बिछा देंगे, बरेली में त्योहार मनाने पर मुस्लिमों ने किया जानलेवा हमला, कई के साथ की मारपीट ι