राखी सावंत जब से दुबई से हमेशा के लिए वापस लौटी हैं, वह अपने पुराने अंदाज और उसी तेवर में लौट आई हैं। राखी सावंत ने आने के साथ ही जहां तमन्ना भाटिया के आइटम सॉन्ग करने पर निशाना साधा, वहीं उन्होंने 'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को भी लपेट लिया था। राखी सावंत ने खुद को तान्या से अमीर बताया था और अब एक बार फिर उन्होंने अपनी रईसी फ्लॉन्ट की है।
राखी सावंत हाल ही एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपनी दोनों किडनियां बेचकर सारा सामान खरीदा है। यह भी कहा कि उन्होंने सलमान के लिए सोने की अंगूठी भी खरीदी है। साथ ही तान्या की अमीरी पर भी तंज कस दिया।
राखी सावंत बोलीं- मैंने अपनी दो किडनी बेचकर सब लिया
राखी सावंत ने कहा, 'मैंने सोने का पर्स लिया, और आपने देखा कि मैंने सलमान भाई के लिए इतनी बड़ी सोने की अंगूठी ली। मैंने अपनी दो किडनी बेचीं। अपनी दो किडनी बेचकर ही मैंने ये सबकुछ लिया है। सलमान भाई के लिए किडनी क्या, मैं कुछ भी बेच सकती हूं।'
सलमान के लिए खरीदी सोने की अंगूठी, भाईजान से है खास रिश्ता
सलमान के लिए राखी का प्यार किसी से छुपा नहीं है। राखी उन्हें भाई मानती हैं और एक्टर ने राखी की मुश्किल वक्त में काफी मदद की है। राखी को भी जब मौका मिलता है, तो वह सलमान का स्टैंड लेने से पीछे नहीं हटतीं। हाल ही अभिनव कश्यप ने सलमान और उनके परिवार को खूब बुरा-भला कहा और आरोप लगाए, तो राखी ने उनकी ऐसी-तैसी कर दी थी।
राखी सावंत का तान्या मित्तल पर तंज!
इसके बाद राखी ने कहा, 'मैं इतनी अमीर हूं कि मैंने बालों को कलर करवाया है दुबई जाके।' यह उन्होंने तान्या पर तंज कसा, जो अकसर अमीरी के किस्से सुनाती रहती हैं। राखी सावंत का वीडियो देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां कुछ ने राखी सावंत की आलोचना की, वहीं कुछ ने कहा कि राखी को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता। वह जानती हैं कि कैसे अटेंशन पानी है।
राखी सावंत हाल ही एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपनी दोनों किडनियां बेचकर सारा सामान खरीदा है। यह भी कहा कि उन्होंने सलमान के लिए सोने की अंगूठी भी खरीदी है। साथ ही तान्या की अमीरी पर भी तंज कस दिया।
राखी सावंत बोलीं- मैंने अपनी दो किडनी बेचकर सब लिया
राखी सावंत ने कहा, 'मैंने सोने का पर्स लिया, और आपने देखा कि मैंने सलमान भाई के लिए इतनी बड़ी सोने की अंगूठी ली। मैंने अपनी दो किडनी बेचीं। अपनी दो किडनी बेचकर ही मैंने ये सबकुछ लिया है। सलमान भाई के लिए किडनी क्या, मैं कुछ भी बेच सकती हूं।'
सलमान के लिए खरीदी सोने की अंगूठी, भाईजान से है खास रिश्ता
सलमान के लिए राखी का प्यार किसी से छुपा नहीं है। राखी उन्हें भाई मानती हैं और एक्टर ने राखी की मुश्किल वक्त में काफी मदद की है। राखी को भी जब मौका मिलता है, तो वह सलमान का स्टैंड लेने से पीछे नहीं हटतीं। हाल ही अभिनव कश्यप ने सलमान और उनके परिवार को खूब बुरा-भला कहा और आरोप लगाए, तो राखी ने उनकी ऐसी-तैसी कर दी थी।
राखी सावंत का तान्या मित्तल पर तंज!
इसके बाद राखी ने कहा, 'मैं इतनी अमीर हूं कि मैंने बालों को कलर करवाया है दुबई जाके।' यह उन्होंने तान्या पर तंज कसा, जो अकसर अमीरी के किस्से सुनाती रहती हैं। राखी सावंत का वीडियो देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां कुछ ने राखी सावंत की आलोचना की, वहीं कुछ ने कहा कि राखी को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता। वह जानती हैं कि कैसे अटेंशन पानी है।
You may also like

35ˈ साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी तीनों बहनें, अब एकसाथ प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग﹒

गरुड़ˈ पुराण के तहत 36 नरक! हर एक पाप का होता है हिसाब पराई स्त्री से संबंध बनाने वालों को…﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 31 अक्टूबर 2025 : आज आंवला नवमी, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

औचक निरीक्षण में 37 कर्मचारी अनुपस्थित, एक दिन का राेका वेतन

प्रदेश भाजपा ने पांच नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित




