Next Story
Newszop

इस देश ने बुलाया भारतीयों को बिना वीजा के, मनप्रीत ने बताया कैसे आप थाईलैंड से भी सस्ते में घूम सकते हैं यहां

Send Push
जब-जब विदेश घूमने की बात आती है, हमारे दिमाग में आता है कि किसी बढ़िया सी जगह जाएं जहां वीजा की दिक्कत ना हो और जहां सस्ते में सब निपट जाए, आज हम उसी देश को लेकर आएं हैं जो भारतीयों को वीजा फ्री दे रहा है और सस्ते में भी आपका ट्रिप निपटा रहा है। हम बात कर रहे हैं मलेशिया की, जहां के बारे में इन्फ्लुएंसर ने काफी विस्तार से बताया कि कैसे आप सब कुछ जरा से पैसों में कर सकते हैं।

मनप्रीत का कहना है कि ये कंट्री एक पैराडाइज है क्योंकि 9100 में इसकी वन वे टिकट हो जाती है सिर्फ 2000 में इतने सुंदर व्यू के साथ होटल मिल जाते हैं थाईलैंड जैसी वाइब्रेंट नाइट लाइफ देखने को मिल जाती है जहां पर सीफूड थाईलैंड से भी सस्ता है। अगर आप विदेश घूमने का मन बना रहे हैं, तो चलिए यहां की कुछ बढ़िया जगहों के बारे में बताते हैं।
मनप्रीत ने अपनी वीडियो में क्या बताया ​सी से याद आया यहां पर बहुत ही सुंदर आइलैंड्स भी है और दुबई के बाद सबसे बड़ा टॉवर भी आपको यहीं पर देखने को मिलेंगे यहां का कल्चर भी काफी रिच है। आपको यहां पर बहुत सारे टेंपल्स भी देखने को मिलेंगे। केबल कार में बैठ के आप यहां का जेंटिंग आईलैंड देख सकते हो जहां पर बादल एक एकदम जमीन पर आ जाते हैं या फिर आप कैमरून हाइलैंड भी जा सकते हैं, जो आपको एकदम बाली के लैंडस्केप की याद दिला देंगे। अंडरग्राउंड एम्यूजमेंट पार्क के साथ यहां पर कैसीनो भी है बाकी कपड़ों और इलेक्ट्रॉनिक्स की शॉपिंग के लिए ये सबसे सस्ती कंट्री है।


पेट्रोनास टॉवर्स image

कुआलालंपुर का सबसे मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है पेट्रोनास ट्विन टावर्स, जो दुनिया की सबसे ऊंची जुड़वां इमारतें हैं। 88 मंजिलों वाली इन टावर्स में एक खास चीज है स्कायब्रिज, जो दोनों टावर्स को बीच में जोड़ता है। इसमें पेट्रोनास कंपनी का हेडक्वार्टर और कई दूसरी ऑफिसें भी हैं। यहां पर घूमने लायक और भी कई जगहें हैं, जैसे कुआलालंपुर कन्वेंशन सेंटर और सुरिया केएलसीसी मॉल। इन टावर्स की डिजाइन इस्लामिक आर्ट से प्रेरित है और इनके पास का केएलसीसी पार्क भी बहुत खूबसूरत और साफ-सुथरा है।


किनाबालु नेशनल पार्क image

मलेशिया में करने वाली सबसे बेहतरीन चीजों में से एक है किन्नाबालू नेशनल पार्क घूमना। ये मलेशिया की पहली वर्ल्ड हेरिटेज साइट है और अपनी जबरदस्त नेचुरल खूबसूरती और शानदार नजारों की वजह से बहुत सारे टूरिस्ट्स को अपनी तरफ खींचता है।

ये नेशनल पार्क ट्रेकिंग और हाइकिंग करने वालों के लिए भी बहुत फेमस है। यहां कई आसान ट्रेल्स हैं जिन्हें कोई भी सामान्य फिटनेस वाला व्यक्ति कर सकता है। इसके अलावा आप यहां माउंटेन बाइकिंग, गोल्फ, बर्डवॉचिंग और फार्म विजिट जैसे मजेदार एडवेंचर भी कर सकते हैं।


लंगकावी केबल कार image

लांगकावी केबल कार, जिसे स्काई कैब भी कहा जाता है। ये आपको समुद्र तल से 708 मीटर ऊपर ले जाती है। राइड आपको माउंट मैट सिंचांग पर लेकर जाती है, जो लांगकावी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है। इसलिए इसे लांगकावी की मस्ट विजिट वाली जगहों में गिना जाता है। यहां जाने वालों को सलाह दी जाती है कि वे एक जैकेट साथ लेकर जाएं, क्योंकि ऊंचाई बढ़ने पर ठंडी हवा लगने लगती है।


बातू केव्स image

बातू गुफाएं मलेशिया के कुआलालंपुर के पास एक खास जगह है। यहां बहुत पुरानी चूना पत्थर की पहाड़ियां और गुफाएं हैं। अंदर जाने के लिए आपको 272 रंग-बिरजी सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। गुफा के अंदर एक बड़ी मूर्ति और कई छोटी मूर्तियां हैं, जो हिंदू धर्म के लोगों के लिए बहुत खास मानी जाती हैं।

बातू गुफाओं की सैर मलेशिया की सबसे मजेदार और खास चीजों में से एक है। यहां आकर आप ना सिर्फ मजे कर सकते हैं, बल्कि मलेशिया की संस्कृति और आस्था को भी करीब से देख सकते हैं। अगर आप घूमने और कुछ नया जानने के शौकीन हैं, तो बातू गुफाएं जरूर देखने जाएं।

Loving Newspoint? Download the app now