दरभंगा: जिले के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र में रहने वाले मनरेगा के पीओ गौरव सिन्हा को साइबर फ्रॉड ने फोन कर बताया कि आपके मोबाइल मोबाइल नंबर से धमकी एवं गाली दी जाती है। अगर आपको इस परेशानी से बचना है तो आपके मोबाइल पर मुंबई साइबर क्राइम विभाग से एक कॉल आएगा। उस पर आपको ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज करानी होगी। इसके बाद एक दूसरे मोबाइल नम्बर से उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया और साइबर फ्रॉड ने मनरेगा पीओ को धमकाना शुरू किया कर दिया। कहा कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस है। आप अपना आधार कार्ड भेजिए। पीओ साहब ने आधार कार्ड साइबर फ्रॉड को भेज भी दिया। लेकिन आगे जैसे ही उन्हें डिजिटल अरेस्ट करने की बात होने लगी उनकी समझ में मामला आ गया। थाने पहुंचे मनरेगा पीओतत्काल मनरेगा पीओ गौरव सिन्हा ने दरभंगा के साइबर थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने साइबर फ्रॉड के साथ चल रही बातचीत को पुलिस भी मॉनिटर करने लगी। इस दौरान साइबर क्रिमिनल को सामने पुलिस के होने का अहसास होते ही फोन डिस्कनेक्ट कर दिया गया। साइबर थाने पहुंचते ही राज हो गया फाशबता दें कि मनरेगा पीओ दरभंगा के सदर प्रखंड और बेनीपुर प्रखंड के प्रभार में चल रहे है। बीते शुक्रवार को उनकी बैठक डीडीसी के कार्यालय में थी। यह महज संयोग कहा जाय कि डीडीसी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर ही साइबर थाना मौजूद होने के कारण पीओ साहब बातचीत करते थाना पहुंचे थे। मामले में केस दर्ज, तफ्तीश शुरूइस सम्बंध में डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सनहा दर्ज कर लिया गया है। साइबर फ्रॉड का पता लगाया जा रहा है। लोगों को साइबर क्रिमिनल के फोन से बचना चाहिये। इस तरह का फोन कॉल आए तो पुलिस में कम्पलेन दर्ज करानी चाहिए।
You may also like
ईस्टर के मौके़ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने क्या कहा?
मंदिर में महिलाओं को खुले बाल लेकर क्यों नहीं जाने दिया जाता? जाने इसकी असली वजह ∘∘
इस महिला को सेक्स की इच्छा हुई तो कुत्ते से बना डाला संबंध, सोशल मीडिया पर भी वीडियो किया पोस्ट ∘∘
SBI Amrit Vrishti FD Scheme 2025: New Deposit Plan Offers Up to 7.75% Interest — Know Details, Benefits & How to Invest
मासिक राशिफल : 20 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच इन राशियों के जीवन बन रहा राजयोग, मिलेगा विशेष लाभ होंगे मालामाल…