भले ही दोनों कोर्सेज एक जैसे जान पड़े, लेकिन दोनों में होने वाले काम में जमीन आसमान का अंतर है। दोनों कोर्सेज करने के बाद आपको हेल्थकेयर सेक्टर में अच्छी सैलरी वाली जॉब्स भी मिल जाएंगी। अब यहां सवाल उठता है कि अगर दोनों कोर्सेज इतने अच्छे हैं, तो अमेरिका में सबसे ज्यादा अवसर किस कोर्स में है? आइए इस सवाल का जवाब विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
नर्सिंग और पब्लिक हेल्थ डिग्री में क्या अंतर है?
अमेरिका में BSN डिग्री पाने के बाद स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड नर्स (RN) के तौर पर काम कर सकते हैं। रजिस्टर्ड नर्सों को मरीज की देखभाल करनी होती है। उन्हें हॉस्पिटल, क्लिनिक और अन्य मेडिकल सेंटर्स में जॉब मिलती है। नर्सिंग के कोर्स में स्टूडेंट्स को क्लिनिकल ट्रेनिंग समेत कई तरह की थ्योरी भी पढ़नी होती है। अमेरिका में नर्स के तौर पर काम करने के लिए उन्हें NCLEX-RN नाम के एक लाइसेंसिंग एग्जाम को भी पास करना पड़ता है।
BSPH नॉन-क्लिनिकल डिग्री है, जो बड़े पैमाने पर लोगों का ध्यान रखने के लिए स्टूडेंट्स को तैयार करती है। इस कोर्स में स्टूडेंट्स पब्लिक हेल्थ सिस्टम, रोग निवारण, हेल्थ एजुकेशन, महामारी विज्ञान और पॉलिसी के बारे में पढ़ते हैं। ग्रेजुएट होने के बाद उन्हें हेल्थ डिपार्टमेंट्स, NGOs, रिसर्च इंस्टीट्यूशन या कम्युनिटी ऑर्गेनाइजेशन में जॉब करना पड़ता है। वे हेल्थकेयर तक लोगों की पहुंच, वैक्सीनेशन प्रोग्राम आदि का संचालन करते हैं। (Pexels)
करियर का ग्राफ किस तरह का होता है?

BSN करने के बाद स्टूडेंट्स को तुरंत जॉब मिल जाती है, क्योंकि नर्सों की डिमांड काफी ज्यादा है। वे ICU, इमरजेंसी रूम, स्कूल, रिहैब सेंटर्स और होम हेल्थकेयर जैसी जगहों पर काम करते हैं। कुछ स्टूडेंट्स बाल चिकित्सा देखभाल, ऑन्कोलॉजी, मनोरोग नर्सिंग या सर्जिकल नर्सिंग जैसे क्षेत्रों में एक्सपर्ट होना चुनते हैं। एक्सपीरियंस होने पर वे नर्स प्रैक्टिशनर (NP), नर्स एजुकेटर, नर्स एनेस्थेटिस्ट (CRNA) या क्लिनिकल नर्स जैसी भूमिकाओं में काम कर सकते हैं।
दूसरी तरफ BSPH के साथ स्टूडेंट्स ज्यादा विविधता वाले करियर चुन पाते हैं। ग्रेजुएट होने के बाद उन्हें प्रोग्राम मैनेज करने, हेल्थ रिसर्च करने, समुदायों को शिक्षित करने या पॉलिसी मेकिंग का मौका मिलता है। वे हेल्थ एजुकेटर, कम्युनिटी हेल्थ वर्कर, पब्लिक हेल्थ एनालिस्ट, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर जैसी भूमिकाओं में काम कर पाते हैं। BSPH के बाद स्टूडेंट्स पब्लिक हेल्थ, हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन, एपिडिमियोलॉजी या मेडिसिन जैसी फील्ड में मास्टर्स भी कर सकते हैं।
इस तरह BSN करने के बाद आपको सीधे जॉब मिलती है और फिर एक्सपीरियंस होने से आप करियर में आगे बढ़ सकते हैं। BSPH करने के बाद आपको ज्यादा फील्ड में काम करने का मौका मिलता है। आप सरकार, NGO और यहां तक कि टेक सेक्टर में भी जॉब कर सकते हैं। हालांकि, करियर में आगे बढ़ने के लिए आपको ज्यादा स्पेशलाइजेशन करने की जरूरत महसूस होगी। (Pexels)
किसकी सबसे ज्यादा डिमांड है?
अमेरिका में नर्स का जॉब मार्केट सबसे ज्यादा अच्छा है। यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स के मुताबिक, अगले 10 सालों तक अमेरिका को सालाना दो लाख नर्सों की जरूरत है। नर्सों की कमी और रिटायर हो रहे लोगों की वजह से BSN ग्रेजुएट्स की डिमांड बनी रहेगी। कोविड के बाद पब्लिक हेल्थ की भी डिमांड बढ़ी है। लेकिन नर्सिंग की तुलना में यहां जॉब्स कम हैं। हालांकि, महामारी विज्ञान, हेल्थ पॉलिसी और हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स जैसी फील्ड में इनकी डिमांड बनी हुई है। यहां एक और चीज ध्यान देने योग्य है। BSPH करने के बाद अगर मास्टर्स किया जाए, तभी जॉब्स मिलने की ज्यादा संभावना होती है। इसके उलट नर्सिंग करने के तुरंत बाद ही जॉब मिल जाती है। (Pexels)
किसे मिल रही सबसे ज्यादा सैलरी?
अब यहां सबसे बड़े सवाल का जवाब जानते हैं कि किसे सबसे ज्यादा सैलरी दी जा रही है। BSN ग्रेजुएट्स को शुरुआत में ही अच्छी सैलरी मिलती है। रजिस्टर्ड नर्स के तौर पर काम करने पर आपकी सैलरी 57 लाख से 65 लाख रुपये के बीच हो सकती है। एक्सपीरियंस के साथ ये सैलरी 87 लाख रुपये सालाना तक पहुंच सकती है। BSPH ग्रेजुएट्स की सैलरी थोड़ी कम है। उन्हें शुरुआत में सालाना सैलरी के तौर पर 40 लाख से 52 लाख रुपये के बीच सैलरी मिलती है। BSPH ग्रेजुएट्स को पॉलिसी, एडमिनिस्ट्रेटिव या कंसल्टिंग सेक्टर में अच्छी सैलरी मिल जाती है। (Pexels)
दोनों में अच्छी डिग्री कौन सी है?

इस सवाल का जवाब हर किसी के लिए अलग-अलग हो सकता है। अगर आपका लक्ष्य हेल्थकेयर सेक्टर में घुसने के साथ ही अच्छी सैलरी पाना है और आप आगे पढ़ाई भी नहीं करना चाहते हैं, तो फिर BSN आपके लिए परफेक्ट कोर्स है। इसे अमेरिका में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली डिग्रियों में से एक भी माना जाता है। लेकिन अगर आप ऐसे शख्स हैं, जो हेल्थकेयर सिस्टम की खामियों को दूर करना चाहता है या भविष्य में महामारी फैलने से रोकना चाहता है, तो फिर BSPH आपके लिए परफेक्ट है। इसमें नर्सिंग की तरह जॉब सिक्योरिटी या सैलरी तो नहीं है, लेकिन बड़े पैमाने पर लोगों पर प्रभाव डालने का ऑप्शन जरूर है। (Pexels)
You may also like
Bihar: आरजेडी से बाहर होने के बाद तेज प्रताप ने किया VVIP पार्टी के साथ गठबंधन, बोल गए बड़ी बात
बांग्लादेश : फरवरी में चुनाव कराने की मुहम्मद यूनुस की घोषणा पर राजनीतिक दल बंटे
जब पति नहीं बना सहारा, देवर ने लिया मौका… फिर जो भाभी के साथ किया, जानकर शर्मसार हो उठेगा हर रिश्ता…
तनिष्क बागची ने बताया संगीत का महत्व, बोले- पढ़कर नहीं, हम सुनने से ज्यादा सीखते हैं
इस राज्य की सरकार ने लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर की 1500 रुपए, महिलाओं को दिया रक्षाबंधन का तोहफा