अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में होमगार्ड की हत्या पर दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई है। अहमदाबाद के मधुपुरा इलाके में मामूली कहासुनी के बाद दंपती ने होमगार्ड को चाकू मारकर घायल कर दिया था। बाद में होमगार्ड की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले की जांच में सामने आया है कि दिल्ली गेट के पास किशन श्रीमाली को बदरुद्दीन शाह ने चाकू मारा था। इससे पहले उसने कहा था कि तुम मेरी पत्नी को क्यों देख रहे हो? पुलिस के अनुसार यह घटना जावेद सीजनल स्टोर के पास हुई थी। किशन श्रीमाली शाहपुर थाने में होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे। हिंदू होमगार्ड की हत्या पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने शाहपुर बंद का ऐलान किया है। बुधवार को हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन भी किया, हालांकि पुलिस ने आरोपी बदरुद्दीन को पत्नी के साथ अरेस्ट कर लिया है।
विहिप ने की न्याय की मांग
विहिप और बजरंग दल ने 24 जुलाई को शाहपुर बंध का ऐलान किया है। दोनों संगठनों ने होमगार्डके परिवार को न्याय देने और ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई की मांग की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह घटना संयोगवश हुई। इस घटना सीसीटीवी भी सामने आया है। जानकारी में सामने आया है कि
जावेद सीजनल स्टोर के पास बदरुद्दीन ने किशन से कहा कि तुम मेरी पत्नी को क्यों देख रहे हो? स बात को लेकर दोनों में बहस हुई। नीलम और बदरुद्दीन ने किशन को गालियां दीं और सड़क पर आने की धमकी दी। पहले बदरुद्दीन ने किशन को थप्पड़ मारा और फिर सड़क पर जाकर किशन के पेट के बाईं ओर चाकू मार दिया। हमले के बाद बदरुद्दीन नीलम को लेकर भाग गया। होमगार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई।
चंडोला झील के पास से गिरफ्तारी
होमगार्ड की हत्या के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद हत्यारोपी बदरुद्दीन और उनकी पत्नी नीलम को चंडोला झील के पास से गिरफ्तार कर लिया। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के अनुसार बदरुद्दीन के खिलाफ 14 अलग-अलग अपराध दर्ज हैं और नीलम के खिलाफ डकैती का मामला भी दर्ज किया गया है। नीलम प्रजापति ने विजू सिंधी नाम के एक व्यक्ति के माध्यम से बदरुद्दीन से संपर्क किया था। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक वी बी ऑल न बताया कि नीलम प्रजापति अपनी पहली शादी के बाद से विजू सिंधी के संपर्क में थी। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।
અમદાવાદના દિલ્લી દરવાજે.. 💔 #Gujarat @GujaratPolice https://t.co/WFYHJQPCdD
— Sagar Patoliya (@kathiyawadiii) July 23, 2025
विहिप ने की न्याय की मांग
विहिप और बजरंग दल ने 24 जुलाई को शाहपुर बंध का ऐलान किया है। दोनों संगठनों ने होमगार्डके परिवार को न्याय देने और ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई की मांग की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह घटना संयोगवश हुई। इस घटना सीसीटीवी भी सामने आया है। जानकारी में सामने आया है कि
जावेद सीजनल स्टोर के पास बदरुद्दीन ने किशन से कहा कि तुम मेरी पत्नी को क्यों देख रहे हो? स बात को लेकर दोनों में बहस हुई। नीलम और बदरुद्दीन ने किशन को गालियां दीं और सड़क पर आने की धमकी दी। पहले बदरुद्दीन ने किशन को थप्पड़ मारा और फिर सड़क पर जाकर किशन के पेट के बाईं ओर चाकू मार दिया। हमले के बाद बदरुद्दीन नीलम को लेकर भाग गया। होमगार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बजरंग दल द्वारा शाहपुर बंध कर ड्रग्स माफिया जेहादी हत्याराओ पर सख़्त कार्रवाई के विरोध प्रदर्शन में स्थानीय जनता ने पूर्ण रूप से बंध कर किशन श्रीमाली के परिवार को न्याय मिले ओर शाहपुर में इनका आतंक बंध हो इसकी मांग रखी। @VHPGUJOFFICIAL#hindusunderattackinAhemdabad pic.twitter.com/gpZTVdP8ME
— Bajrang Dal Gujarat (@Bajrangdal_Guj) July 23, 2025
चंडोला झील के पास से गिरफ्तारी
होमगार्ड की हत्या के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद हत्यारोपी बदरुद्दीन और उनकी पत्नी नीलम को चंडोला झील के पास से गिरफ्तार कर लिया। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के अनुसार बदरुद्दीन के खिलाफ 14 अलग-अलग अपराध दर्ज हैं और नीलम के खिलाफ डकैती का मामला भी दर्ज किया गया है। नीलम प्रजापति ने विजू सिंधी नाम के एक व्यक्ति के माध्यम से बदरुद्दीन से संपर्क किया था। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक वी बी ऑल न बताया कि नीलम प्रजापति अपनी पहली शादी के बाद से विजू सिंधी के संपर्क में थी। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।
You may also like
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की ये अनोखी ड्रिंक, जाने इसे बनाने का तरीकाˏ
इतिहास का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमें, दुश्मन कांपते थे नाम सेˏ
कलियुग की आखिरी रात क्या होगा? विष्णु पुराण की ये 4 भविष्यवाणियों को सुनकर दहल जायेंगे आपˏ
ममता कुलकर्णी: हिरण का मांस खाने वाली अभिनेत्री का संन्यास और राम का जप
नीता अंबानी के पास है ऐसा फोन जिसकी कीमत में आ जाए बंगला, जानिए क्यों है ये दुनिया का सबसे खास मोबाइलˏ