नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी आई थी। विदेशी फंडों का निवेश जारी रहने और कच्चे तेल (क्रूड) की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेज गिरावट आने से ऐसा हुआ था। इसके चलते दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी इस साल के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुए थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 294.85 अंक यानी 0.37 फीसदी चढ़कर 80,796.84 अंक पर बंद हुआ था। यह चार महीनों से अधिक समय का इसका उच्चतम बंद स्तर था। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 547.04 अंक बढ़कर 81,049.03 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 114.45 अंक यानी 0.47 फीसदी बढ़कर 24,461.15 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी के लिए भी यह वर्ष 2025 का अब तक का सबसे ऊंचा बंद स्तर था।सेंसेक्स की कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स के शेयर में सर्वाधिक 6.29 फीसदी की तेजी देखी गई। अडानी समूह की अन्य सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), पावर ग्रिड, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर भी लाभ में रही थीं। दूसरी तरफ, कोटक महिंद्रा बैंक में 4.57 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। निजी क्षेत्र के इस बैंक का वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 7.57 फीसदी गिर गया है। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन और इंडसइंड बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें R R Kabel, Netweb Technologies, Swiggy, Adani Total Gas, Motilal Oswal, JBM Auto और Adani Enterprises हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है। इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Kotak Mahindra Bank, Jindal Saw, KFIN Technologies, Concord Biotech, Timken India, Nuvama Wealth Management और Orient Refractories के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। (डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
You may also like
IPL 2025: 'गेंदबाजों के लिए कुछ स्विंग..', BCCI द्वारा लार पर प्रतिबंध हटाने पर मोहम्मद शमी की प्रतिक्रिया चर्चा में है..
Ceasefire Violated Again: Pakistan Opens Fire in J&K, India to Hold Nationwide Civil Defence Drills in 244 Districts
जयपुर में गरजे नरेश मीणा! कोर्ट में पेशी के दौरान दी आन्दोलन की चेतावनी, बोले - 'CM ने वादा पूरा नहीं किया तो...'
मासिक धर्म से पहले मुझे कमर और पैरों में दर्द क्यों होता है? इसके पीछे का विस्तृत कारण जानिए
World Asthma Day 2025: मोबाइल पर रील देखने से घट रही नींद, स्लीप डिस्ऑर्डर से बढ़ रहा अस्थमा का खतरा