कहां कितने का बिकेगा iPhone

रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 Pro (256GB) की कीमत फ्रांस और फिर भारत में सबसे ज्यादा है। भारत में इसकी कीमत 1,34,900 रुपये है, जबकि फ्रांस में यह 1,37,083 रुपये का उपलब्ध होगा। यानी ये दोनों देश iPhone खरीदने के लिए सबसे महंगे बाजार हैं।
अब अगर अमेरिका से तुलना करें तो वहां यह फोन सिर्फ 96,820 का है, यानी भारत से करीब 28% सस्ता। जापान में इसकी कीमत 1,07,396, कनाडा में 1,01,679 और चीन में 1,11,332 रुपये है। यह सभी भारत से काफी सस्ते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में इसे 1,16,322, वियतनाम में 1,16,826, और UAE में 1,12,923 में खरीदा जा सकता है। UK में इसकी कीमत 1,31,005 रुपये है, जो भारत से थोड़ी कम है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत में iPhone की कीमत अमेरिका की तुलना में करीब 38,000 रुपये ज्यादा है। इसी तरह चीन और UAE जैसे देशों से भी यह लगभग 20,000 से 22,000 रुपये महंगा पड़ता है।
भारत में बनकर भी महंगा क्यों
भारत में तैयार होने के बावजूद iPhone की भारत में कीमत ज्यादा है क्योंकि भारत में iPhones सिर्फ असेंबल होते हैं। इस पर ज्यादा इम्पोर्ट ड्यूटी और GST लगती है। इसके अलावा इसके पार्ट्स बाहर से मंगाए जाते हैं और उन पर भी भारी टैक्स लगता है। इसके अलावा भारत में Apple की ब्रांड पोजिशनिंग भी "प्रीमियम" है, इसलिए कंपनी मार्जिन ज्यादा रखती है। वहीं अमेरिका फोन्स, चिप्स और लैपटॉप जैसे सामानों को टैरिफ से बाहर रखा है। इस वजह से भारत में तैयार होकर भी iPhone, भारतीय ग्राहकों के लिए महंगा है।
main stories (42)

You may also like
एशिया कप: भारत 21 रन से जीता, ओमान की हो रही तारीफ़
Amazon Great Indian Festival Sale: ग्राहकों की मौज, OnePlus 13s पर मिलेगी 7000 रुपए की बंपर छूट!
ब्लड प्रेशर को नजरअंदाज किया` तो तैयार रहिए हार्ट अटैक अंधापन और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू
जन्म के दिन से जानिए` कैसी है आपकी पर्सनेलिटी दूसरों के राज भी जान सकते हैं आप
ACB Raid: रिश्वतखोरी में डूबे SDM और रीडर, 1.5 लाख की डील में 80 हजार लेते हुए ट्रैप