पटनाः बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर विवाद हो रहा है। लालू यादव के परिवार ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि वोटर लिस्ट से उनका नाम काट दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि तेजस्वी के नाम पर दो वोटर लिस्ट हैं और उन्हें नोटिस भेजा है। अब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की बात कही है। उनका कहना है कि एक ही मकान नंबर पर अलग-अलग जाति और धर्म के लोगों के नाम हैं।
तिवारी, सिन्हा, अंसारी, पासवान, मुस्तफ़ा, यादव सब एक साथ
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चुनाव आयोग की नई वोटर लिस्ट में दीघा विधानसभा के एक मकान नंबर 107 में तिवारी, सिन्हा, अंसारी, पासवान, मुस्तफ़ा, यादव सब एक साथ रह रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में डॉग बाबू, सोनालिका ट्रैक्टर, देवी-देवताओं के नाम पर भी वोटर आई-कार्ड बने हैं। रोहिणी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और सत्ताधारी गठबंधन को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्होंने कोर्ट से इस मामले में दखल देने की मांग की है।
सत्ताधारी दल चुनाव आयोग का बचाव कर रहा
रोहिणी ने कहा कि इतनी गड़बड़ियों के बाद भी चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने का दावा कर रहा है। सत्ताधारी दल चुनाव आयोग का बचाव कर रहा है और विपक्ष पर आरोप लगा रहा है। उनका कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे वोटर आई-कार्ड विपक्ष बनाता है।
चोर - चोर मौसेरे भाई
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा- " चोर - चोर मौसेरे भाई " इस कहावत को पूरी तरह से चरितार्थ कर रहा चुनाव आयोग - एनडीए गठबंधन .. गड़बड़ियों पर सवाल चुनाव आयोग से करिए , जवाब भाजपा - जद ( यू ) वाले देंगे .. ये रिश्ता क्या कहलाता है ? पहले ये स्पष्ट कर दें आयोग के पक्ष में भौंकने वाले...
तिवारी, सिन्हा, अंसारी, पासवान, मुस्तफ़ा, यादव सब एक साथ
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चुनाव आयोग की नई वोटर लिस्ट में दीघा विधानसभा के एक मकान नंबर 107 में तिवारी, सिन्हा, अंसारी, पासवान, मुस्तफ़ा, यादव सब एक साथ रह रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में डॉग बाबू, सोनालिका ट्रैक्टर, देवी-देवताओं के नाम पर भी वोटर आई-कार्ड बने हैं। रोहिणी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और सत्ताधारी गठबंधन को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्होंने कोर्ट से इस मामले में दखल देने की मांग की है।
मतदाता पुनरीक्षण के पश्चात् चुनाव आयोग की नई मतदाता सूची के मुताबिक बिहार के दीघा विधानसभा के एक ही मकान , मकान नंबर 107 में तिवारी, सिन्हा, अंसारी, पास्वान, मुस्तफ़ा, यादव सब एक साथ रह रहे हैं और बिहार में डॉग बाबू , सोनालिका ट्रैक्टर , देवी - देवताओं के नामों पर भी वोटर आई -… pic.twitter.com/g3zmDAKJjJ
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 3, 2025
सत्ताधारी दल चुनाव आयोग का बचाव कर रहा
रोहिणी ने कहा कि इतनी गड़बड़ियों के बाद भी चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने का दावा कर रहा है। सत्ताधारी दल चुनाव आयोग का बचाव कर रहा है और विपक्ष पर आरोप लगा रहा है। उनका कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे वोटर आई-कार्ड विपक्ष बनाता है।
" चोर - चोर मौसेरे भाई " इस कहावत को पूरी तरह से चरितार्थ कर रहा चुनाव आयोग - एनडीए गठबंधन .. गड़बड़ियों पर सवाल चुनाव आयोग से करिए , जवाब भाजपा - जद ( यू ) वाले देंगे .. ये रिश्ता क्या कहलाता है ? पहले ये स्पष्ट कर दें आयोग के पक्ष में भौंकने वाले...
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 3, 2025
चोर - चोर मौसेरे भाई
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा- " चोर - चोर मौसेरे भाई " इस कहावत को पूरी तरह से चरितार्थ कर रहा चुनाव आयोग - एनडीए गठबंधन .. गड़बड़ियों पर सवाल चुनाव आयोग से करिए , जवाब भाजपा - जद ( यू ) वाले देंगे .. ये रिश्ता क्या कहलाता है ? पहले ये स्पष्ट कर दें आयोग के पक्ष में भौंकने वाले...
You may also like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव और डिप्टी सीएम शुक्ल ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर जताया दुख
पलवल :बरसाती पानी की निकासी लापरवाही नहीं होगी सहन : उपायुक्त
नारनौल: हकेवि में दूरस्थ पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ी
पलवल में बेसहारा गौवंश के पुनर्वास काे चलेगा अभियान,उपायुक्त ने की बैठक
मप्र विधानसभा : सदन में चार अहम विधेयक सर्वसम्मति से पारित, मेट्रोपॉलिटन सिटी एक्ट पर हुई चर्चा