Next Story
Newszop

UP Teacher Vacancy 2025: यूपी टीचर वैकेंसी के लिए कौन पात्र है? देखें उम्र और सब्जेक्ट वाइज योग्यता

Send Push
UPPSC LT Grade Teacher Recruitment 2025: यूपी में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं को कब से शिक्षक भर्ती आने का इंतजार था। इस महीने वो खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 7 हजार से अधिक पदों पर सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी की वैकेंसी निकाल दी है। शिक्षक भर्ती का विस्तृत आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही इसके लिए आवेदन की शुरूआत हो चुकी है। जिसमें फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 अगस्त 2025 है।



OTR और एप्लिकिशन प्रोसेस आप ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर भर सकते हैं। हालांकि इससे पहले आपके लिए सब्जेक्ट वाइज योग्यता जानना बेहद जरूरी है। हिंदी, इंग्लिश, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि आपको जिस भी विषय के टीचर की सरकारी नौकरी का फॉर्म भरना है, उसके लिए आपको योग्यता जरूरी जांचनी चाहिए। इसके बाद ही आवेदन करें। अयोग्य होने पर आपका फॉर्म भरने का कोई मतलब नहीं रहेगा। यहां सब्जेक्ट वाइज यूपी टीचर वैकेंसी की पात्रता बताई गई है।



UP Teacher Vacancy 2025 Eligibility: सब्जेक्ट वाइज योग्यता







सहायक अध्यापक (कृषि) पद के लिए रिक्ति केवल पुरुष शाखा के लिए ही। यूपी टीचर भर्ती में आयु की बात करें तो 1 जुलाई 2025 को अभ्यर्थियों की आयुसीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट मिलेगी। अगर आपके पास विषयवार और आयुसीमा दोनों की योग्यता है, तो आप इस भर्ती के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ अप्लाई कर सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now