Next Story
Newszop

ब्रिटेन में MBA ग्रेजुएट्स पा रहे 91 लाख का पैकेज, यहां देखें डिग्री लेने के लिए टॉप-10 यूनिवर्सिटीज

Send Push
MBA Universities in UK: ब्रिटेन को बिजनेस की पढ़ाई के लिए दुनिया के सबसे अच्छे देशों में से एक माना जाता है। यहां की यूनिवर्सिटीज की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन संस्थानों में होती है। इसी तरह से ब्रिटेन के किसी भी कॉलेज से MBA करना आपको करियर में आगे बढ़ने का मौका देगा। ब्रिटेन की राजधानी लंदन बड़े फाइनेंशियल हब का गढ़ है। इस वजह से अगर आप यहां पर MBA करते हैं, तो फिर आपके लिए आसानी से जॉब पाने का चांस भी बढ़ जाता है।

Video



ब्रिटेन के MBA की सबसे अच्छी बात ये है कि आपको एक साल में डिग्री मिल जाती है। इससे ना सिर्फ ट्यूशन फीस पर खर्च होने वाला पैसा बचता है, बल्कि आप तुरंत नौकरी के लिए तैयार भी हो जाते हैं। यही वजह है कि भारत से ही हर साल हजारों स्टूडेंट्स ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज में MBA करने के लिए एडमिशन लेते हैं। अब यहां सवाल उठता है कि MBA के लिए ब्रिटेन की टॉप यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं। इसका जवाब हमें क्यूएस ग्लोबल MBA रैंकिंग 2025 में मिलता है, जिसने टॉप संस्थानों को रैंक किया है।



ब्रिटेन की टॉप-10 MBA यूनिवर्सिटीज

  • लंदन बिजनेस स्कूल (LBS)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज (जज बिजनेस स्कूल)
  • इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूल
  • यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफर्ड (सैड बिजनेस स्कूल)
  • वारविक बिजनेस स्कूल
  • अलायंस मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल
  • यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग बिजनेस स्कूल
  • क्रेनफ़ील्ड स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
  • लीड्स यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल
  • डरहम यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल
ब्रिटेन में MBA करने के क्या फायदे हैं?

  • वर्ल्ड-क्लास यूनिवर्सिटीज: ब्रिटेन के बिजनेस स्कूल शानदार इतिहास वाले हैं, जहां दुनिया के बेहतरीन बिजनेस लीडर्स को तैयार किया जाता है। ब्रिटेन से मिली MBA की डिग्री की वैल्यू दुनियाभर में होती है।
  • ग्लोबल नेटवर्किंग का मौका: ब्रिटेन दुनिया के ग्लोबल फाइनेंशियल और बिजनेस हब में से एक है। लंदन में दुनिया के लगभग हर छोटे-बड़े बैंक का ऑफिस है। यहां दुनियाभर से छात्र और प्रोफेसर्स आते हैं, जिनके साथ आपको नेटवर्किंग का मौका मिलता है।
  • कम समय का कोर्स: भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में MBA पूरा होने में दो साल का वक्त लग जाता है। इसके उलट ब्रिटेन में आप एक साल में MBA की डिग्री ले सकते हैं। इससे स्टूडेंट्स का काफी ज्यादा पैसा बच जाता है।
  • जॉब की ज्यादा संभावना: ब्रिटेन के बिजनेस स्कूल से पढ़ने का एक बड़ा फायदा ये है कि आपको तुरंत जॉब मिल सकती है। यहां के संस्थानों का इंडस्ट्री के साथ जुड़ाव अच्छा है। इस वजह से आपको फाइनेंस, कंसल्टिंग और टेक्नोलॉजी की फील्ड में नौकरी मिल जाएगी।
  • पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा: ब्रिटेन की सरकार अपने यहां पढ़ने वाले विदेशी छात्रों को पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा भी देती है, जिससे ब्रिटेन में दो साल तक रहकर नौकरी की जा सकती है। इससे स्टूडेंट्स पढ़ाई पर हुए खर्च को रिकवर कर सकते हैं।
अब यहां सवाल उठता है कि ब्रिटेन में MBA ग्रेजुएट्स को कितनी सैलरी दी जाती है। इसका जवाब हमें कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की MBA एंप्लॉयमेंट रिपोर्ट 2025 से मालूम चलता है। इसके मुताबिक ब्रिटेन में MBA ग्रेजुएट्स की औसतन सालना सैलरी 76,138 पाउंड (लगभग 91 लाख रुपये) है। ये सिर्फ बेस सैलरी है। इसके अलावा उन्हें साइनिंग बोनस, परफॉर्मेंस बोनस आदि भी मिलते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now