जब भी 'मेला' की बात होती है, तो जेहन में सबसे पहले एक्टर फैसल खान का ही चेहरा उभरकर सामने आता है।आमिर खान ने 'मेला' से भाई फैसल के करियर को लॉन्च करने की कोशिश की थी, पर बुरी तरह विफल रहे। हालांकि, फैसल खान इससे पहले 'मदहोश' और 'कयामत से कयामत तक' जैसी फिल्में कर चुके थे। पर 2000 में आई 'मेला' उस दौर की सबसे बुरी और सबसे बड़ी फ्लॉप रही। इसने फैसल खान के करियर को बर्बाद कर दिया। फैसल ने हाल ही एक इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में बात की। साथ ही खुलासा किया कि भाई आमिर उन्हें हर महीने कुछ गुजारा भत्ता देते हैं, जिससे उनका काम चल जाता है।
'मेला' को धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में फैसल खान और ट्विंकल खन्ना के अलावा खुद आमिर खान ने भी काम किया था। फैसल ने 'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में बताया कि आखिर कहां क्या गलत हुआ। उन्होंने भाई आमिर संग अपने रिश्ते के बारे में भी बात की। निजी जिंदगी की मुश्किलों और लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण फैसल खान का करियर कभी ढंग से चल ही नहीं पाया।
फैसल खान को आमिर हर महीने देते हैं पैसे, फैमिली अपार्टमेंट में हैं रहते
फैसल खान ने बताया कि भाई आमिर उन्हें हर महीने गुजारा भत्ता के तौर पर कुछ पैसे देते हैं। वह अभी मुंबई के पाली हिल इलाके में अपने एक फैमिली अपार्टमेंट में रहते हैं। फैसल ने बताया कि उनके और आमिर के बीच दूरियां परिवार की वजह से हैं। घरवालों ने कहा कि उन्हें सिजोफ्रेनिया है। वह पागल हैं और समाज को नुकसान पहुंचा सकते हैं। फैसल बोले, 'मैं अपने आप को देख रहा था कि यार मैं इस चक्रव्यूह से कैसे निकलूं? चक्रव्यूह हो गया था मेरे लिए। मैं उसमें उलझ गया था क्योंकि सारी फैमिली मेरे खिलाफ जा रही थी। मुझे पागल समझ रहे थे। पापा घर की पॉलिटिक्स से दूर थे। उनकी दूसरी शादी हो चुकी थी। पर मैं उन तक कैसे पहुंचूं? उनका नंबर भी नहीं था मेरे पास। और आमिर ने मुझे कैद कर दिया था घर में एक साल। मोबाइल ले लिया, मैं बाहर नहीं जा सकता। बॉडीगार्ड मेरे रूम के बाहर, दवाइयां दे रहे हैं।
'मेला' को लेकर यह बोले फैसल खान
फैसल खान ने फिर 'मेला' को लेकर बात की। वह बोले, ''मदहोश' के बाद मैं खुद की आलोचना करने लगा था। कमियां निकालने लगा था। मैंने बिल्कुल नए सिरे से शुरुआत करने का फैसला किया। मुझे पता था कि मैं कोई अच्छा एक्टर नहीं हूं, इसलिए मैंने सबक लिया। अपनी आवाज को निखारने के लिए मैं गाने का अभ्यास करता हूं। साथ ही, मैं डांस और फाइटिंग भी सीख रहा था। इन सबके बाद ही 'मेला' में मेरी एक्टिंग निखरकर आई।'
'मेला' को लेकर फैसल खान से यह बोले थे धर्मेश दर्शन
फैसल खान ने आगे बताया, ''मेला' में कई बेहतरीन कलाकार थे। आमिर खान के अलावा, इसमें जॉनी लीवर, असरानी और अर्चना पूरन सिंह भी थीं। धर्मेश दर्शन ने कहा कि फैसल, मैं तुम्हें आमिर के खिलाफ खड़ा कर रहा हूं क्योंकि वह बेस्ट हैं। अगर तुम उनके खिलाफ खड़े हो गए तो तुम अपनी काबिलियत साबित कर दोगे। दोनों ने तब कुछ समय पहले ही 'राजा हिंदुस्तानी' दी थी, जो उनकी सबसे बड़ी हिट थी। आमिर खान की हर जगह तारीफ हो रही थी। इसलिए उन्होंने कहा कि अगर तुम आमिर के खिलाफ खड़े हो सकते हो और अपना दम दिखा सकते हो तो तुम खुद को साबित कर दोगे।'
फैसल खान ने बताया 'मेला' की रिलीज में क्यों हुई देरी
फैसल खान ने बताया कि 'मेला' को बनने में चार साल लगे। देरी क्यों हुई, फैसल ने इसकी वजह बताई। वह बोले, 'फिल्म बनाने के दौरान, आमिर और दर्शन के बीच मतभेद हो गए, जिससे फिल्म के बनने में देरी हुई। मैंने (प्रोड्यूसर) रतन जैन से वादा किया था कि जब तक मैं 'मेला' पूरी नहीं कर लेता, तब तक कोई और फिल्म साइन नहीं करूंगा। और आखिरकार, फिल्म 2000 में रिलीज हुई।' फैसल खान ने यह भी बताया कि एक समय तो आमिर ने धर्मेश दर्शन को फिल्म छोड़ने की धमकी भी दी थी। आखिरकार दोनों में सुलह हो गई और फिल्म आगे बढ़ी।
फैसल खान की कोशिशें और फ्लॉप करियर
फैसल खान ने 'मेला' के बाद कई और फिल्में कीं, पर उनका करियर चला ही नहीं... और फिर देखते ही देखते वह फिल्म इंडस्ट्री से ओझल हो गए। फैसल खान ने साल 1988 में आमिर खान स्टारर 'कयामत से कयामत तक' फिल्म से डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था। फिर उन्होंने पिता ताहिर हुसैन की फिल्म 'तुम मेरे हो' में असिस्ट किया, जिसमें भाई आमिर खान हीरो थे। साल 2021 में फैसल खान ने 'फैक्ट्री' नाम से एक फिल्म डायरेक्ट की, और उसमें एक्टिंग भी की, पर वह फ्लॉप रही।
'मेला' को धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में फैसल खान और ट्विंकल खन्ना के अलावा खुद आमिर खान ने भी काम किया था। फैसल ने 'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में बताया कि आखिर कहां क्या गलत हुआ। उन्होंने भाई आमिर संग अपने रिश्ते के बारे में भी बात की। निजी जिंदगी की मुश्किलों और लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण फैसल खान का करियर कभी ढंग से चल ही नहीं पाया।
फैसल खान को आमिर हर महीने देते हैं पैसे, फैमिली अपार्टमेंट में हैं रहते
फैसल खान ने बताया कि भाई आमिर उन्हें हर महीने गुजारा भत्ता के तौर पर कुछ पैसे देते हैं। वह अभी मुंबई के पाली हिल इलाके में अपने एक फैमिली अपार्टमेंट में रहते हैं। फैसल ने बताया कि उनके और आमिर के बीच दूरियां परिवार की वजह से हैं। घरवालों ने कहा कि उन्हें सिजोफ्रेनिया है। वह पागल हैं और समाज को नुकसान पहुंचा सकते हैं। फैसल बोले, 'मैं अपने आप को देख रहा था कि यार मैं इस चक्रव्यूह से कैसे निकलूं? चक्रव्यूह हो गया था मेरे लिए। मैं उसमें उलझ गया था क्योंकि सारी फैमिली मेरे खिलाफ जा रही थी। मुझे पागल समझ रहे थे। पापा घर की पॉलिटिक्स से दूर थे। उनकी दूसरी शादी हो चुकी थी। पर मैं उन तक कैसे पहुंचूं? उनका नंबर भी नहीं था मेरे पास। और आमिर ने मुझे कैद कर दिया था घर में एक साल। मोबाइल ले लिया, मैं बाहर नहीं जा सकता। बॉडीगार्ड मेरे रूम के बाहर, दवाइयां दे रहे हैं।
'मेला' को लेकर यह बोले फैसल खान
फैसल खान ने फिर 'मेला' को लेकर बात की। वह बोले, ''मदहोश' के बाद मैं खुद की आलोचना करने लगा था। कमियां निकालने लगा था। मैंने बिल्कुल नए सिरे से शुरुआत करने का फैसला किया। मुझे पता था कि मैं कोई अच्छा एक्टर नहीं हूं, इसलिए मैंने सबक लिया। अपनी आवाज को निखारने के लिए मैं गाने का अभ्यास करता हूं। साथ ही, मैं डांस और फाइटिंग भी सीख रहा था। इन सबके बाद ही 'मेला' में मेरी एक्टिंग निखरकर आई।'
'मेला' को लेकर फैसल खान से यह बोले थे धर्मेश दर्शन
फैसल खान ने आगे बताया, ''मेला' में कई बेहतरीन कलाकार थे। आमिर खान के अलावा, इसमें जॉनी लीवर, असरानी और अर्चना पूरन सिंह भी थीं। धर्मेश दर्शन ने कहा कि फैसल, मैं तुम्हें आमिर के खिलाफ खड़ा कर रहा हूं क्योंकि वह बेस्ट हैं। अगर तुम उनके खिलाफ खड़े हो गए तो तुम अपनी काबिलियत साबित कर दोगे। दोनों ने तब कुछ समय पहले ही 'राजा हिंदुस्तानी' दी थी, जो उनकी सबसे बड़ी हिट थी। आमिर खान की हर जगह तारीफ हो रही थी। इसलिए उन्होंने कहा कि अगर तुम आमिर के खिलाफ खड़े हो सकते हो और अपना दम दिखा सकते हो तो तुम खुद को साबित कर दोगे।'
फैसल खान ने बताया 'मेला' की रिलीज में क्यों हुई देरी
फैसल खान ने बताया कि 'मेला' को बनने में चार साल लगे। देरी क्यों हुई, फैसल ने इसकी वजह बताई। वह बोले, 'फिल्म बनाने के दौरान, आमिर और दर्शन के बीच मतभेद हो गए, जिससे फिल्म के बनने में देरी हुई। मैंने (प्रोड्यूसर) रतन जैन से वादा किया था कि जब तक मैं 'मेला' पूरी नहीं कर लेता, तब तक कोई और फिल्म साइन नहीं करूंगा। और आखिरकार, फिल्म 2000 में रिलीज हुई।' फैसल खान ने यह भी बताया कि एक समय तो आमिर ने धर्मेश दर्शन को फिल्म छोड़ने की धमकी भी दी थी। आखिरकार दोनों में सुलह हो गई और फिल्म आगे बढ़ी।
फैसल खान की कोशिशें और फ्लॉप करियर
फैसल खान ने 'मेला' के बाद कई और फिल्में कीं, पर उनका करियर चला ही नहीं... और फिर देखते ही देखते वह फिल्म इंडस्ट्री से ओझल हो गए। फैसल खान ने साल 1988 में आमिर खान स्टारर 'कयामत से कयामत तक' फिल्म से डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था। फिर उन्होंने पिता ताहिर हुसैन की फिल्म 'तुम मेरे हो' में असिस्ट किया, जिसमें भाई आमिर खान हीरो थे। साल 2021 में फैसल खान ने 'फैक्ट्री' नाम से एक फिल्म डायरेक्ट की, और उसमें एक्टिंग भी की, पर वह फ्लॉप रही।
You may also like
उत्तराखंड किसान मोर्चा ने किया स्मार्ट मीटर का विरोध
कटिहार में धर्मांतरण के आरोप को लेकर विवाद, हिंदू संगठन ने रोकी प्रार्थना सभा
बढ़ते शेरों से बढ़ रही गिर के वनों की पहचान – भूपेंद्र यादव
फतेहाबाद में पिता ने बेटे को गोली मारी, फिर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
शायर संजय कुमार कुंदन धनेश्वर झा स्मृति सम्मान से हुए सम्मानित