नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं। वे यहां भारत-जापान के 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा का निमंत्रण मिलने पर दो दिवसीय दौरे के लिए जापान पहुंचे हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा यात्रा 29 से 30 अगस्त तक होगी। लगभग सात साल बाद यह पीएम मोदी का पहला जापान दौरा है।
रवानगी से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान जारी कर इस यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत और जापान अपने विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के 'अगले चरण' पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसने पिछले 11 महीनों में उल्लेखनीय प्रगति की है।
जापान के भारतीय समुदाय में उत्साहजापान में भारतीय समुदाय प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को लेकर उत्साहित है। शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों प्रधानमंत्री द्विपक्षीय संबंधों की गहन समीक्षा करेंगे, विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लेंगे और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
जापान से चीन जाएंगे पीएम मोदीजापान में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने समकक्ष के साथ वार्षिक शिखर बैठक करेंगे। इसके बाद 31 अगस्त से 1 सितंबर तक वे चीन जाएंगे, जहां तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
रवानगी से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान जारी कर इस यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत और जापान अपने विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी के 'अगले चरण' पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसने पिछले 11 महीनों में उल्लेखनीय प्रगति की है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Tokyo, Japan. He is on a two-day visit to Japan at the invitation of Japanese PM Shigeru Ishiba to participate in the 15th India-Japan Annual Summit.
— ANI (@ANI) August 29, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/GF1JvX9mJf
जापान के भारतीय समुदाय में उत्साहजापान में भारतीय समुदाय प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा को लेकर उत्साहित है। शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों प्रधानमंत्री द्विपक्षीय संबंधों की गहन समीक्षा करेंगे, विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लेंगे और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
#WATCH | Tokyo, Japan | Prime Minister Narendra Modi's Japan visit | A member of the Indian diaspora says, "I am from Mumbai, Maharashtra and staying in Japan for the past 6 years. We are very excited to meet PM Modi..." pic.twitter.com/QPysDKvT9h
— ANI (@ANI) August 28, 2025
जापान से चीन जाएंगे पीएम मोदीजापान में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने समकक्ष के साथ वार्षिक शिखर बैठक करेंगे। इसके बाद 31 अगस्त से 1 सितंबर तक वे चीन जाएंगे, जहां तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
You may also like
Asia Cup 2025: आमिर जमाल का करियर संकट में? PCB पर लगाए गंभीर आरोप
ऑटो सेक्टर को झटका! धीमी रफ्तार से बढ़ेगी कारों की सेल, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Asia Cup 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, यशस्वी जायसवाल समेत 5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर!
लो जी! मिल गया इस बिमारी का इलाज इस पत्ते को रात में अपने पैर पर लगा लें जड़ से खत्म हो जाएगी शुगर जैसी गंभीर बीमारी`
पति अभिनव संग दिखा रुबीना दिलैक का दिलकश अंदाज, फैंस ने दिया 'रुबिनव' नाम