देखें वीडियो-
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए क्या करें?
क्लियर और चमकती स्किन पाना कोई मुश्किल काम नहीं है। इसके लिए बस आपको सही और असरदार देसी उपायों के बारे में पता होना चाहिए। न्यूट्रिशनिस्ट किरण कुकरेजा ने अपने यूजर्स को एक ऐसे ही प्राचीन स्किन केयर रेमिडी के बारे में जानकारी दी है,जिसका उपयोग सालों से सुंदर त्वचा पाने के लिए किया जा रहा है।
कौन सा है ये फेस पैक?
अच्छी बात ये है कि आप इसे आसानी से घर पर ही सिंपल और सस्ते इंग्रीडिएंट्स से तैयार कर सकते हैं। ये प्राचीन फेस पैक तैयार होता है केवल चार इंग्रीडिएंट से,जो कि है चावल का पेस्ट,हल्दी,शहद और चने का आटा।
क्या है फेस पैक की खासियत?

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया इसका इस्तेमाल करने से आप क्लियर और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। दरअसल,ये फेस पैक एक्ने,हाइपर-पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स से राहत दिलाता है। जो कि चेहरे की खूबसूरती और आपके कॉन्फिडेंस दोनों पर असर डालते हैं।
कैसे करें घर पर तैयार?
इस फेस पैक को बनाना बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक टेबल स्पून चावल का पेस्ट,एक बड़ा चम्मच चने का आटा,एक स्पून मुनक्का शहद और चुटकी भर हल्दी पाउडर डालकर इन सभी इंग्रीडिएंट्स को अच्छी तरह मिला लें। अगर जरूरत लगे तो पानी की कुछ बूंदें भी इसमें डाल सकते हैं,ताकि अच्छी कंसिस्टेंसी हासिल हो सके।
एक हफ्ते में कितनी बार फेस पैक लगाना है सेफ?
ये फेस पैक आपको कमाल के रिजल्ट्स दे सकता है,लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप इसका रोज इस्तेमाल करने लग जाएं। इसे सप्ताह में 2-3 बार ही लगाएं। इससे आपको स्पष्ट परिणाम देखने को मिलेंगे।
नोट- कभी भी कोई भी फेस पैक डायरेक्ट चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए, ताकि आपको इसके साइड इफेक्ट्स या एलर्जी के बारे में पता चल सके।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
सीएम नीतीश 'चुपेचाप' पहुंचे राजभवन, 15 मिनट तक ठहरे; चुनाव से पहले क्या है सरकार की तैयारी?
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 2000 स्मार्ट क्लासरूम का निर्माण, डिजिटल शिक्षा को मिलेगा नया आयाम
उम्र मत देखो, आजकल चलता है... 38 साल की लेडी टीचर के जाल में कैसे फंसा 11वीं का छात्र, मुंबई की डर्टी स्टोरी
उपायुक्त ने मानसून को लेकर ठियोग उपमंडल की तैयारियों का लिया जायजा
राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन की कभी भी हो सकती है रवानगी! समझें कैसे बिना IPL ऑक्शन CSK में एंट्री