'अनुपमा' में वनराज शाह के किरदार से घर-घर में मशहूर हुए सुधांशु पांडे 1990 के दशक से ही इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने फिल्मों से लेकर टीवी पर खूब काम किया है। कई तरह के किरदार में जान फूंकी है। उन्होने एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा खुद का बैंड भी बनाया था, जो आज भी मशहूर है। हाल ही में वह 'द ट्रेटर्स' में नजर आए थे। लेकिन विनर नहीं बन सके। वह कुछ ही एपिसोड्स में बाहर हो गए थे। अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने करियर के बारे में बताया है। साथ ही गोरखपुर के उस 30 कमरे वाली हवेली का भी जिक्र किया है, जहां वह पले-बढ़े हैं।
सुधांशु पाडे ने वरिंदर चावला को दिए इंटरव्यू में ढेर सारी बातें कीं। जब उनसे पूछा गया कि वह इतने सफल हैं लेकिन आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं। इसका क्या कारण है। तो उन्होंने अपने बैकग्राउंड के बारे में बताया, जिसने उनको विनम्र बनाए रखा है। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से मेरे जैसे लोगों की सबसे बड़ी ताकत वो बैकग्राउंड है, जिससे हम आते हैं। और वह बैकग्राउंड बहुत ही सिंपल है। मिडिल क्लास है। मुझे हमेशा लगता है कि ये मेरी ताकत रही है क्योंकि मैं अपनी असलियत जानता हूं। मुझे पता है कि मैं कहां से आया हूं और कहां का हूं।'
सुधांशु पांडे का गोरखपुर वाला घर
सुधांशु पांडे ने गोरखपुर की उस हवेली का भी जिक्र किया, जहां उनकी परवरिश हुई है। उन्होंने बताया, 'मेरा पैतृक घर गोखरपुर में था। हम वैसे तो रहने वाले उत्तराखंड से हैं लेकिन मेरा पैतृक घर गोंरखपुर में था और वहां 30 कमरों वाली हवेली थी। हमारे पास गायें हुआ करती थीं। तो मैं उस तरह के बैकग्राउंड से आया हूं। फिर भी हम मिडिल क्लास सिंपल लोग थे। मेरे में जो सादगी आई है वो मेरे माता-पिता और हमारी लाइफ से आई है, जो कि बहुत बेसिक और साधारण थी और वही मेरी नींव थी। और मुझे लगता है कि क्योंकि वह नींव इतनी मजबूत थी, उसने मुझे जीवन के किसी भी मोड़ पर कभी डगमगाने नहीं दिया।'
सुधांशु पांडे की नेट वर्थ कितनी है?
सुधांशु पांडे की नेट वर्थ की बात करें तो Koimoi के मुताबिक, वह 21 से 25 करोड़ रुपये बताई जाती है। उन्होंने 'अनुपमा' से करीब 50,000 से एक लाख रुपये तक प्रति एपिसोड बतौर फीस चार्ज किया था। 'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि उन्हें मुंबई में घर खरीदना था लेकिन काफी मुश्किल हो रहा था क्योंकि कमाई उतनी नहीं थी। लेकिन 2005 में उन्होंने सोचा कि अब घर खरीद ही लेना चाहिए क्योंकि परिवार बड़ा हो रहा था। फिर 31 की उम्र में उन्होंने अपना पहला आशियाना खरीद लिया था। एक्टर ने 1996 में मोना पांडे से शादी की थी और इनके दो बेटे हैं- निर्वाण और विवान।
सुधांशु पाडे ने वरिंदर चावला को दिए इंटरव्यू में ढेर सारी बातें कीं। जब उनसे पूछा गया कि वह इतने सफल हैं लेकिन आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं। इसका क्या कारण है। तो उन्होंने अपने बैकग्राउंड के बारे में बताया, जिसने उनको विनम्र बनाए रखा है। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से मेरे जैसे लोगों की सबसे बड़ी ताकत वो बैकग्राउंड है, जिससे हम आते हैं। और वह बैकग्राउंड बहुत ही सिंपल है। मिडिल क्लास है। मुझे हमेशा लगता है कि ये मेरी ताकत रही है क्योंकि मैं अपनी असलियत जानता हूं। मुझे पता है कि मैं कहां से आया हूं और कहां का हूं।'
सुधांशु पांडे का गोरखपुर वाला घर
सुधांशु पांडे ने गोरखपुर की उस हवेली का भी जिक्र किया, जहां उनकी परवरिश हुई है। उन्होंने बताया, 'मेरा पैतृक घर गोखरपुर में था। हम वैसे तो रहने वाले उत्तराखंड से हैं लेकिन मेरा पैतृक घर गोंरखपुर में था और वहां 30 कमरों वाली हवेली थी। हमारे पास गायें हुआ करती थीं। तो मैं उस तरह के बैकग्राउंड से आया हूं। फिर भी हम मिडिल क्लास सिंपल लोग थे। मेरे में जो सादगी आई है वो मेरे माता-पिता और हमारी लाइफ से आई है, जो कि बहुत बेसिक और साधारण थी और वही मेरी नींव थी। और मुझे लगता है कि क्योंकि वह नींव इतनी मजबूत थी, उसने मुझे जीवन के किसी भी मोड़ पर कभी डगमगाने नहीं दिया।'
सुधांशु पांडे की नेट वर्थ कितनी है?
सुधांशु पांडे की नेट वर्थ की बात करें तो Koimoi के मुताबिक, वह 21 से 25 करोड़ रुपये बताई जाती है। उन्होंने 'अनुपमा' से करीब 50,000 से एक लाख रुपये तक प्रति एपिसोड बतौर फीस चार्ज किया था। 'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि उन्हें मुंबई में घर खरीदना था लेकिन काफी मुश्किल हो रहा था क्योंकि कमाई उतनी नहीं थी। लेकिन 2005 में उन्होंने सोचा कि अब घर खरीद ही लेना चाहिए क्योंकि परिवार बड़ा हो रहा था। फिर 31 की उम्र में उन्होंने अपना पहला आशियाना खरीद लिया था। एक्टर ने 1996 में मोना पांडे से शादी की थी और इनके दो बेटे हैं- निर्वाण और विवान।
You may also like
लगातार दूसरे दिन कम हुए सोना-चांदी के दाम, पीली धातु की कीमत 400 रुपए से ज्यादा गिरी
दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में बच्चों के डूबने पर एनएचआरसी ने मांगी रिपोर्ट
लालू यादव और सोनिया गांधी से कई गुणा बेहतर है नीतीश कुमार का स्वास्थ्य : केसी त्यागी
जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधाओं की उपलब्धता के लिए पुनर्विकास का कार्य अंतिम चरण में
रोड पर कचरा डालते हुए दोषी व्यक्ति से मौके पर ही वसूल किया जुर्माना