Next Story
Newszop

Canada Study and Work Permit: कनाडा का स्टडी, वर्क परमिट हो गया रिजेक्ट? ये 3 काम करके सब ठीक हो जाएगा

Send Push
Canada Visa News: कनाडा में नौकरी और पढ़ाई के सिलसिले से जाने वाले लोगों के लिए सबसे मुश्किल काम स्टडी और वर्क परमिट हासिल करना है। कई मौकों पर IRCC उनके आवेदनों को रिजेक्ट कर देता है। इसे लेकर कई लोग परेशान भी हो जाते हैं। हालांकि, यहां ये समझना जरूरी है कि रिजेक्शन से कनाडा जाने का आपका सफर खत्म नहीं हो पाता है। अभी भी कुछ रास्ते ऐसे बचे हुए होते हैं, जिन पर चलने से आप आसानी से स्टडी या वर्क परमिट हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि अगर अगर स्टडी-वर्क परमिट रिजेक्ट हो जाता है, तो फिर क्या करना चाहिए।
रिजेक्शन की वजह जानना जरूरी image

अगर आपका आवेदन रिजेक्ट होता है, तो IRCC आमतौर पर ऑनलाइन पोर्टल या ईमेल के जरिए आपको इसकी वजह बता देगा। एक लेटर के जरिए आवेदन रिजेक्ट करने की वजह तो बताई जाती है, लेकिन उसमें ज्यादा जानकारी नहीं होती है। ऐसे में आपको 'ग्लोबल केस मैनेजमेंट सिस्टम' (GCMS) नोट्स का यूज करना चाहिए। इन नोट्स से मालूम चलता है कि इमिग्रेशन अधिकारी ने आपके आवेदन का किस तरह मूल्यांकन किया और उसे क्या कमियां मिलीं। इन नोट्स को हासिल करने के लिए आपको 'एक्सेस टू इंफोर्मेसन एंड प्राइवेसी' (ATIP) के लिए अर्जी देनी होगी। इसके लिए 5 कनाडाई डॉलर लगते हैं। लेकिन ये अर्जी सिर्फ वही लोग दे सकते हैं जो कनाडा के नागरिक हैं, वहां हमेशा के लिए रहते हैं, या कनाडा में मौजूद हैं। अगर आप कनाडा से बाहर रहते हैं, तो आपको किसी ऐसे व्यक्ति को कहना होगा जो कनाडा में रहता है कि वह आपके लिए अर्जी दे। (Pexels)


किन वजहों से रिजेक्ट होता है परमिट आवेदन? image
  • डॉक्यूमेंट्स पूरे नहीं होना या गायब होना: स्टडी या वर्क परमिट हासिल करने के लिए जब आवेदन किया जाता है, तो यूनिवर्सिटी से एक्सेप्टेंस लेटर या कंपनी से मिले जॉब ऑफर लेटर की जरूरत होती है। इनके नहीं होने पर आपके आवेदन को नामंजूर किया जा सकता है।
  • पैसे की कमी: स्टडी या वर्क परमिट की मांग कर रहे लोगों को साबित करना होता है कि उनके पास कनाडा में रहने के लिए पर्याप्त पैसे हैं। अगर वे इस बात को साबित नहीं कर पाते हैं, तो उनके आवेदन को नामंजूर कर दिया जाता है।
  • किसी खास प्रोग्राम के लिए योग्य नहीं होना: उदाहरण के लिए, अगर आप काम करने के लिए परमिट मांग रहे हैं, लेकिन आपके पास उस नौकरी के लिए जरूरी योग्यता नहीं है या वह नौकरी कनाडा की 'नेशनल ऑक्यूपेशनल क्लासिफिकेशन' (NOC) लिस्ट में नहीं है, तो आपका आवेदन नामंजूर हो सकता है।
  • कनाडा छोड़कर नहीं जाने की इच्छा: अगर आप टेंपरेरी वीजा मांग रहे हैं, तो इमिग्रेशन अधिकारी को लग सकता है कि आप पढ़ाई या नौकरी खत्म होने के बाद अपने देश वापस नहीं जाएंगे। ऐसी स्थिति में भी आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है।
  • अब ऐसे में सवाल उठता है कि अगर किसी का आवेदन रिजेक्ट हो जाता है, तो उसे आगे क्या करना चाहिए। इस सवाल का जवाब तीन बातों में छिपा हुआ है। अगर कोई इन तीन चीजों को करता है तो उसे आसानी से स्टडी या वर्क परमिट मिल सकता है। (Pexels)​

फिर से विचार करने के लिए कहना image

अगर आपको लगता है कि आपका आवेदन गलती से नामंजूर हो गई है या उसमें कुछ जानकारी रह गई थी, तो आप IRCC से कह सकते हैं कि वे इस पर फिर से विचार करें। यह कोई आधिकारिक अपील नहीं है, बल्कि यह एक मौका है कि आप किसी भी मुद्दे को स्पष्ट कर सकें या कुछ और डॉक्यूमेंट पेश कर सकें जिन्हें पहले नहीं देखा गया था। यह तब बहुत मददगार हो सकता है जब आपने अपनी पढ़ाई या नौकरी की स्थिति को सुधार लिया हो या अपडेट कर लिया हो। (Pexels)


फेडरल कोर्ट से न्यायिक समीक्षा image

अगर आपको लगता है कि आपके आवेदन को गैरकानूनी तरीके से या गलत तरीके से नामंजूर किया गया है, तो आप कनाडा के फेडरल कोर्ट से न्यायिक समीक्षा करवा सकते हैं। इसमें आपको कोर्ट में एक अर्जी देनी होती है। अगर कोर्ट आपकी अर्जी स्वीकार कर लेती है, तो वह देखेगी कि IRCC का फैसला कानून के अनुसार था या नहीं। न्यायिक समीक्षा के लिए सख्त डेडलाइन हैं: कनाडा में रहने वालों के लिए 15 दिन और कनाडा से बाहर रहने वालों के लिए 60 दिन। ऐसी स्थिति में आपको वकील की सलाह भी लेनी चाहिए। (Pexels)


फिर से अप्लाई करना image

अक्सर सबसे अच्छा यही होता है कि आप फिर से अप्लाई करें, लेकिन इस बार उन समस्याओं को ठीक करें जिनकी वजह से आपकी अर्जी पहले नामंजूर हुई थी। GCMS नोट्स से आपको पता चल जाएगा कि पहली बार क्या गलत हुआ था और आप उस जानकारी का इस्तेमाल करके अपने आवेदन को मजबूत बना सकते हैं। इसमें आप कुछ और डॉक्यूमेंट्स जमा कर सकते हैं, अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर दिखा सकते हैं, या अपनी अर्जी में किसी भी तरह की गलत जानकारी को ठीक कर सकते हैं। सिर्फ वही जानकारी फिर से देने के बजाय, मजबूत आवेदन के साथ फिर से अप्लाई करने पर सफल होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। (Pexels)

Loving Newspoint? Download the app now