सुपरस्टार रजनीकांत की साल 2023 में आई फिल्म 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। नेल्सन के डायरेक्शन में करीब 220 करोड़ के बजट में बनी तमिल एक्शन फिल्म ने देश में 348.55 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 604.50 करोड़ रुपये की धुआंधार कमाई की थी। इसके बाद से ही इसके सीक्वल 'जेलर 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। रजीनकांत इन दिनों 'कुली' की रिलीज के बाद से 'जेलर 2' की शूटिंग में बिजी हैं और यह 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से है। अब एक दिलचस्प खबर ये आ रही है कि इस सीक्वल फिल्म में विद्या बालन को कास्ट किया गया है।
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, 'जेलर 2' में विद्या बालन एक अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस सीक्वल फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पहली फिल्म की घटनाएं खत्म हुई थीं। फिल्म रजनीकांत के केंद्रीय किरदार 'टाइगर' मुथुवेल पांडियन पर ही आधारित होगी, जो एक नए मूर्ति-तस्करी अंडरवर्ल्ड सिंडिकेट से लड़ता है। अपने बेटे की मौत के बाद मुथुवेल की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है, जिसकी बानगी भी सीक्वल फिल्म में नजर आएगी।
तमिल में विद्या बालन की दूसरी फिल्म होगी 'जेलर 2''हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विद्या बालन इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में होंगी। अजित कुमार की फिल्म 'निर्कोंडा पारवाई' में एक छोटी सी भूमिका के बाद तमिल सिनेमा में यह विद्या की दूसरा किरदार है। लेकिन इस बार वह एक फुल लेंथ रोल में नजर आएंगी।
मिथुन चक्रवर्ती बनेंगे मेन विलेन, उनकी बेटी बनेंगी विद्या बालनरिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि विद्या इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती की बेटी का किरदार निभाएंगी। मिथुन बड़े पर्दे पर प्रभास की 'फौजी' में भी नजर आने वाले हैं। जबकि 'जेलर 2' में वह रजनीकांत के सामने मेन विलेन बनकर खड़े होंगे। फिल्म की शूटिंग फिलहाल चेन्नई में चल रही है और जनवरी तक शूटिंग खत्म कर इसके पोस्ट-प्रोडक्शन का शुरू होने की उम्मीद है।
'जेलर 2' रिलीज डेट: 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक की तैयारीहालांकि, विद्या बालन या फिल्म की प्रोडक्शन टीम की ओर से अभी तक इस ओर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद यही है कि 'जेलर 2' अगले साल 12 जून, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें नंदमुरी बालकृष्ण, शिव राजकुमार और मोहनलाल के कैमियो की भी चर्चा है।
'जेलर 2' के बाद कमल हासन संग फिल्म करेंगे रजनीकांतवर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत, आगे देखते 'जेलर 2' की शूटिंग पूरी करने के बाद सुपरस्टार कमल हासन के साथ एक और बड़ी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह डायरेक्टर सुंदर सी के साथ भी एक फिल्म करने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, 'जेलर 2' में विद्या बालन एक अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस सीक्वल फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पहली फिल्म की घटनाएं खत्म हुई थीं। फिल्म रजनीकांत के केंद्रीय किरदार 'टाइगर' मुथुवेल पांडियन पर ही आधारित होगी, जो एक नए मूर्ति-तस्करी अंडरवर्ल्ड सिंडिकेट से लड़ता है। अपने बेटे की मौत के बाद मुथुवेल की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है, जिसकी बानगी भी सीक्वल फिल्म में नजर आएगी।
तमिल में विद्या बालन की दूसरी फिल्म होगी 'जेलर 2''हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विद्या बालन इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में होंगी। अजित कुमार की फिल्म 'निर्कोंडा पारवाई' में एक छोटी सी भूमिका के बाद तमिल सिनेमा में यह विद्या की दूसरा किरदार है। लेकिन इस बार वह एक फुल लेंथ रोल में नजर आएंगी।
मिथुन चक्रवर्ती बनेंगे मेन विलेन, उनकी बेटी बनेंगी विद्या बालनरिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि विद्या इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती की बेटी का किरदार निभाएंगी। मिथुन बड़े पर्दे पर प्रभास की 'फौजी' में भी नजर आने वाले हैं। जबकि 'जेलर 2' में वह रजनीकांत के सामने मेन विलेन बनकर खड़े होंगे। फिल्म की शूटिंग फिलहाल चेन्नई में चल रही है और जनवरी तक शूटिंग खत्म कर इसके पोस्ट-प्रोडक्शन का शुरू होने की उम्मीद है।
'जेलर 2' रिलीज डेट: 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक की तैयारीहालांकि, विद्या बालन या फिल्म की प्रोडक्शन टीम की ओर से अभी तक इस ओर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद यही है कि 'जेलर 2' अगले साल 12 जून, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें नंदमुरी बालकृष्ण, शिव राजकुमार और मोहनलाल के कैमियो की भी चर्चा है।
'जेलर 2' के बाद कमल हासन संग फिल्म करेंगे रजनीकांतवर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत, आगे देखते 'जेलर 2' की शूटिंग पूरी करने के बाद सुपरस्टार कमल हासन के साथ एक और बड़ी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह डायरेक्टर सुंदर सी के साथ भी एक फिल्म करने वाले हैं।
You may also like

Arrah Seat: बिहार के आरा में 37 हजार से 'टाइगर' को हराने के लिए मैदान में अंसारी, पैसे की ताकत को माले दे रही चुनौती

झारखंडः एचडीएफसी डकैती कांड में बिहार के 11 अपराधी गिरफ्तार, हथियार, कार और 5.5 लाख नकद बरामद

छठ पूजा के दौरान चंदौली में बड़ा हादसा, सेल्फी लेने के चक्कर में नाव डूबी, 3 लोग लापता

राजस्थान के अफसर की पत्नी ने बिना काम किए कमाए ₹37.54 लाख, ACB की जांच में इस तरह खुला करप्शन का नया खेल

Love Jihad: मुंबई में 'लव जिहाद' का नया ट्रेंड, मां-बाप के मोबाइल पर बेटी ने भेजा मुस्लिम लड़के के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का एग्रीमेट, मचा बवाल




