Next Story
Newszop

'पूजा भट्ट ने मुझे टॉर्चर किया, मेरा करियर बर्बाद किया', इस हीरो का दावा- एक्टर्स को कुत्ता समझती थीं डायरेक्टर

Send Push
'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' में नजर आए एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम कश्मीरी मॉडल हैं। इन्होंने 2003 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट जीता था और उसके बाद फैशन इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद इन्होंने म्यूजिक वीडियो किया। राखी सावंत के साथ इन्होंने 'परदेसिया' किया और वह सुपरहिट हुआ। फिर फिल्मों में कदम रखा। 21 की उम्र में पूजा भट्ट की डायरेक्टेड मूवी 'धोखा' से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि उनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा नहीं रहा। उन्होंने इस बारे में खुलासा किया है।



मुजम्मिल ने 'हिंदी रश' को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पूजा भट्ट ने टॉर्चर किया था। सालों तक वह उस सदमे से उबर नहीं पाए थे। उन्होंने बताया, 'मैंने पहले कभी इतना टॉक्सिक माहौल नहीं देखा था। मुझे गालियां देने की आदत नहीं थी। मेरे लिए ये बहुत ही खराब एक्सपीरियंस था। उस माहौल में काम करना और भी मुश्किल था। बहुत टॉर्चर किया गया। उसके बावजूद मेरे पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं था। मैं अपनी फैमिली में अकेले कमाने वाला था।'



पूजा भट्ट ने ही परेशान किया- मुजम्मिल

एक्टर ने आगे बताया, 'मैं बहुत दुखी रहता था क्योंकि मेरे पर इतनी जिम्मेदारी थी कि जो गलत हो रहा था उसके खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहा था। वो पावरफुर लोग हैं, और इसीलिए इस बारे में बोल भी पा रहा हूं। सिर्फ डायरेक्टर ने ही मुझे परेशान किया। टीम बहुत अच्छी थी। लेकिन भट्ट साहब ने धोखा के बाद करीब तीन फिल्में ऑफर की थीं लेकिन सेट पर मेरे पहले के अनुभव अच्छे नहीं थे इसी कारण मैंने वो ऑफर ठुकरा दिए।'



'पूजा भट्ट एक्टर्स को समझती हैं कुत्ता'

मुजम्मिल ने बताया कि उन्होंने 'राज 2' भी रिजेक्ट कर दी थी, ये जानते हुए भी कि इसे मोहित सूरी बना रहे हैं। 'जब मैंने फिल्मों को करने से मना किया तो उन्होंने मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की। मेरी डायरेक्टर पूजा भट्ट ने मेरे खिलाफ मीडिया में साजिश रची थी और मेरे बारे में अफवाहें फैलाई थीं। उन्होंने मुझे नीचा दिखाने के लिए वुमन कार्ड खेला था। उनका एटीट्यूड ऐसा था कि एक्टर को कुत्ते जैसा होना चाहिए। अगर मैं तुम्हें बैठने को कहूं तो बैठो और खड़े होने को कहूं तो खड़े हो। वह बहुत नासमझ थीं। मैं नहीं जानता कि उन्होंने ऐसा बर्ताव क्यों किया लेकिन आज मेरी उम्र उतनी है, जितनी उनकी फिल्म के दौरान थी। अगर आज मुझे किसी 20 साल के लड़के से डील करना हो तो मैं अच्छे से पेश आऊंगा।'





पूजा भट्ट ने किया था पक्षपात

मुजम्मिल ने बताया कि फिल्म के सेट पर उनके साथ पक्षपात हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया, 'उन्होंने कभी आउटसाइडर्स को बच्चा नहीं समझा। वो लोग मुझे मर्द कहते थे। हालांकि भट्ट साहब के लिए वह बच्ची थीं। मुझे ये लॉजिक समझ नहीं आया। वह 20 साल की थीं। उनके लिए, उनके बच्चे, बच्चे थे। चाहे उनका बर्ताव और उम्र कुछ भी हो। लेकिन हम कोई गलती करें तो हम अपराधी हैं।'



पूजा भट्ट ने तोड़ा सेल्फ कॉन्फिडेंस

मुजम्मिल ने पूजा भट्ट पर आउटसाइडर्स का सेल्फ कॉन्फिडेंस तोड़ने का आरोप लगाया। कहा, 'वो चाहते हैं कि हम उनके चमचे बन जाएं। लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मना कर दिया। न झुका और न ही टूटा। और इसका खामियाजा भी मुझे भुगतना पड़ा। मेरा करियर बर्बाद करने के लिए मेरे खिलाफ कई आर्टिकल्स पब्लिश किए। मेरे बारे में ये कॉन्सेप्ट बनाया कि मेरे साथ काम करना मुश्किल है। बहुत ज्यादा एटीट्यूड है। और उनके लिए कारगर साबित भी हुआ'





पूजा भट्ट की हरकतों का पड़ा बुरा असर

एक्टर ने बताया कि पूजा भट्ट की हरकतों का असर उन पर और उनके परिवार पर बहुत गहरा पड़ा था। 'इसने मुझे डरा दिया था। वो बहुत टॉर्चर था और मानसिक रूप से उसने मुझे निचोड़ देने वाला समय था। उस एक्सपीरियंस के कारण मुझे नींद न आने की बीमारी हो गई और अभी भी ये दिक्कत से जूझ रहा हूं।'
Loving Newspoint? Download the app now