जयपुर : देश में हाल ही में 2024 बैच के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को राजस्थान सहित देश के विभिन्न हिस्सों में पोस्टिंग दी गई है। इन अधिकारियों की सक्सेस स्टोरी युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक हैं। इन अधिकारियों ने अपनी सफलता के पीछे, जो संघर्ष बताया है, उससे युवाओं को यही प्रेरणा मिलती है कि परिस्थितियां चाहे कितनी विपरीत हो, लेकिन इरादे मजबूत हो तो सफलता जरूर मिलती है। ऐसी ही सक्सेस स्टोरी 2024 बैच की यंग और खूबसूरत आईपीएस आस्था जैन की हैं, जिन्होंने एक साधारण परिवार से निकलकर अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम को पाया हैं। साधारण परिवार से निकलकर आस्था बनी आईपीएसउत्तर प्रदेश के शामली जिले के साधारण परिवार से निकली आस्था जैन ने अपनी मेहनत और लगन से आईपीएस का मुकाम पाया हैं। आस्था के पिता एक बेकरी की दुकान के व्यापारी हैं। इसके अलावा आस्था की मां हाउस वाइफ है। आस्था के परिवार में तीन बहनें और एक भाई है। इनमें आस्था दूसरे नंबर की हैं। साधारण परिवार होने के बाद भी आस्था ने पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की। वह अपने स्कूल में भी पढ़ाई में काफी अव्वल थी। इसके कारण उसे स्कूल स्टाफ भी काफी पसंद करता था। सेल्फ स्टेडी कर यूपीएससी में बनाई 131 वी रैंकउत्तर प्रदेश के कांधला की रहने वाली आस्था जैन ने साधारण परिवार से निकलकर अपने परिवार का नाम रोशन किया हैं। उन्होंने यूपीएससी एग्जाम में 131वीं रैंक हासिल की। इस दौरान आस्था ने परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ समय के लिए दिल्ली में कोचिंग भी की। लेकिन इसके बाद उन्होंने अधिकतर सैल्फ स्टडी पर विशेष फोकस किया। इसी के चलते उसने पहली बार में ही यूपीएससी एक्जाम क्लियर किया और आईपीएस में सिलेक्ट हुई। बीते दिनों आस्था को आईपीएस में राजस्थान कैडर मिला है, जहां उनका पोस्टिंग दी गई हैं।
You may also like
गाजियाबाद में महिला ने पति पर शराब के नशे में क्रूरता का आरोप लगाया
मुंडन की परंपरा: परिवार में मृत्यु के बाद इसका महत्व
दिल्ली के जीबी रोड पर सेक्स वर्कर्स की दर्दनाक कहानियां
एक रात और 70 मर्द.. मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है… दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आप बीती… ∘∘
India Expands Cheetah Project: Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary Becomes New Home for Big Cats