नोएडा: भारतीय इंफ्लुएंसर अनुनय सूद्, जिनका अमेरिका के लास वेगास में निधन हो गया था। सोमवार सुबह उनका शव अब नोएडा सेक्टर 12 स्थित उनके आवास पर पहुंच गया है। आज सुबह 11 बजे सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अनुनय के परिजन ने बताया कि 32 वर्षीय अनुनय अपने नए प्रॉजेक्ट के सिलसिले में कुछ दिन पहले ही अमेरिका गए थे। उनके माता-पिता पिछले 31 साल से सेक्टर 12 में रह रहे है। परिवार और स्थानीय निवासियों को अनुनय पर बहुत गर्व था। वह अक्सर अपने माता-पिता से मिलने नोएडा आते रहते थे। उनकी बहनें दुबई में रहती है।
अनुनय लोकप्रिय थे और उनके चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी थे। अनुनय की मौत की खबर स्पष्ट होने के बाद से ही उनके घर पर शुभचिंतकों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है। उनकी टीम भी शव को भारत लाने के लिए लगातार प्रयासरत थी।
बेटे का शव घर पहुंचते ही माता-पिता और अन्य रिश्तेदार फूट-फूटकर रो पड़े। परिजनों ने अनुरोध किया है कि अनुनय के चाहने वाले उनके परिवार की निजता बनाए रखें और स्थानीय निवास के आसपास भीड़ न लगाएं।
अनुनय के परिजन ने बताया कि 32 वर्षीय अनुनय अपने नए प्रॉजेक्ट के सिलसिले में कुछ दिन पहले ही अमेरिका गए थे। उनके माता-पिता पिछले 31 साल से सेक्टर 12 में रह रहे है। परिवार और स्थानीय निवासियों को अनुनय पर बहुत गर्व था। वह अक्सर अपने माता-पिता से मिलने नोएडा आते रहते थे। उनकी बहनें दुबई में रहती है।
अनुनय लोकप्रिय थे और उनके चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी थे। अनुनय की मौत की खबर स्पष्ट होने के बाद से ही उनके घर पर शुभचिंतकों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है। उनकी टीम भी शव को भारत लाने के लिए लगातार प्रयासरत थी।
बेटे का शव घर पहुंचते ही माता-पिता और अन्य रिश्तेदार फूट-फूटकर रो पड़े। परिजनों ने अनुरोध किया है कि अनुनय के चाहने वाले उनके परिवार की निजता बनाए रखें और स्थानीय निवास के आसपास भीड़ न लगाएं।
You may also like

दिल्ली विस्फोट सुरक्षा चूक, उठाया जाए कोई ठोस कदम: तेज प्रताप यादव

अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 19% घटा, स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स में आया 2,004 करोड़ का इनफ्लो

चीन व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि के उद्देश्य और लक्ष्यों की दृढ़ता से रक्षा करता है : ली सोंग

Hot Sexy Video : एक से बढ़कर एक इन हसीनाओं के जलवों ने बनाया सबको दीवाना, सेक्सी वीडियो हुए वायरल

कब्जियत दूर करने में कीवी कारगर, बस रोज 2-3 ही खाएं: रिसर्च




