सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की स्टार फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। इस मूवी ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर इसे फायदा मिल सकता है और इसका आंकड़ा डबल डिजिट्स में बढ़ सकता है। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बताया है कि वह तीन बच्चे क्यों चाहती हैं।
जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे। यहां दोनों ने बेबाकी से अपनी बातें रखीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बच्चे करने की इच्छा भी जताई। जब कपिल ने उनसे पूछा कि वह कितने बच्चे चाहती हैं, तो जान्हवी ने झट से जवाब दिया, 'तीन।' इसके पीछे की वजह भी बताई। कहा, 'तीन, पहले तो मेरे लिए लकी नंबर है। और दूसरी बात यह है कि लड़ाई झगड़े हमेशा दो लोगों के बीच होते हैं। ऐसे हालातों में मुझे एक का सपोर्ट जरूरी होता है। तो मैंने बहुत सोच-समझकर ये प्लानिंग की है।'
जान्हवी कपूर क्यों चाहती हैं 3 बच्चे?
जान्हवी ने तर्क दिया कि अगर दो भाई-बहन के बीच झगड़ा हुआ तो तीसरा उसे सुलझाएगा। और ये सुनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा हंसी से लोटपोट हो गए। इसके बाद कपिल ने जान्हवी से पूछा कि उन्हें इम्प्रेस कैसे किया जा सकता है तो एक्ट्रेस ने कहा, 'खाने पर आधारित है सर।' तो सिद्धार्थ ने झट से कहा, 'उनको बावर्ची चाहिए।'
जान्हवी कपूर को कैसा पार्टनर चाहिए?
जान्हवी कपूर ने कहा कि लोग अगर उतने मजे से भोजन नहीं करते, जितना वो करती हैं तो वह निराश हो जाती हैं। और खासकर मसालेदार भोजन, जो उन्हें बहुत पसंद है, 'अगर वो तीखा सहन नहीं कर पाता है तो मैं बहुत निराश हो जाती हूं। उसे पता होना चाहिए कि कैसे खाना पकाना है। उसे खाना खाना अच्छा लगना चाहिए।' इस दौरान उन्होंने उन आदमियों की नकल भी उतारी, जो मिर्ची नहीं खा पाते। एक्ट्रेस ने कहा, 'खाने के साथ अगर हरा मिर्च साइड में नहीं रखा तो वो खाना ही क्या है।'
जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे। यहां दोनों ने बेबाकी से अपनी बातें रखीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बच्चे करने की इच्छा भी जताई। जब कपिल ने उनसे पूछा कि वह कितने बच्चे चाहती हैं, तो जान्हवी ने झट से जवाब दिया, 'तीन।' इसके पीछे की वजह भी बताई। कहा, 'तीन, पहले तो मेरे लिए लकी नंबर है। और दूसरी बात यह है कि लड़ाई झगड़े हमेशा दो लोगों के बीच होते हैं। ऐसे हालातों में मुझे एक का सपोर्ट जरूरी होता है। तो मैंने बहुत सोच-समझकर ये प्लानिंग की है।'
जान्हवी कपूर क्यों चाहती हैं 3 बच्चे?
जान्हवी ने तर्क दिया कि अगर दो भाई-बहन के बीच झगड़ा हुआ तो तीसरा उसे सुलझाएगा। और ये सुनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा हंसी से लोटपोट हो गए। इसके बाद कपिल ने जान्हवी से पूछा कि उन्हें इम्प्रेस कैसे किया जा सकता है तो एक्ट्रेस ने कहा, 'खाने पर आधारित है सर।' तो सिद्धार्थ ने झट से कहा, 'उनको बावर्ची चाहिए।'
जान्हवी कपूर को कैसा पार्टनर चाहिए?
जान्हवी कपूर ने कहा कि लोग अगर उतने मजे से भोजन नहीं करते, जितना वो करती हैं तो वह निराश हो जाती हैं। और खासकर मसालेदार भोजन, जो उन्हें बहुत पसंद है, 'अगर वो तीखा सहन नहीं कर पाता है तो मैं बहुत निराश हो जाती हूं। उसे पता होना चाहिए कि कैसे खाना पकाना है। उसे खाना खाना अच्छा लगना चाहिए।' इस दौरान उन्होंने उन आदमियों की नकल भी उतारी, जो मिर्ची नहीं खा पाते। एक्ट्रेस ने कहा, 'खाने के साथ अगर हरा मिर्च साइड में नहीं रखा तो वो खाना ही क्या है।'
You may also like
शेयर बाजार की लहर में HDFC बैंक को झटका, ₹47,482 करोड़ की कमी
भारत की डिजिटल छलांग: 2,000 ई-गवर्नेंस सेवाएँ अब देशभर में उपलब्ध
पुलिस की गिरफ्त से दूर पति के हत्यारे को पत्नी-बेटे और मां ने दबोचा, अमरूद खाते देख पहचाना और फिर…
स्वदेशी अभियान में ही भारत की आत्मनिर्भरता है : मनोज तिवारी
केंद्र सरकार पंजाब का 60,000 करोड़ रुपए का रुका हुआ फंड जारी करे : भगवंत मान