सोनू राना, गुड़गांव: एक युवक का स्कॉर्पियो कार से अपहरण कर ले जाने और उससे मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों की पहचान रोहतक के बलंबा गांव के सौरभ, सांपला के गढ़ी गांव के वीरेंद्र उर्फ ढिल्लू और महेंद्रगढ़ के आकोदी गांव के रूपेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो गाड़ी और आरोपियों के मोबाइल भी बरामद किया है।
पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है
पुलिस अधिकारी के अनुसार, सोमवार रात को पटौदी रोड चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवाजी पार्क से एक व्यक्ति को स्कॉर्पियो गाड़ी में जबरन डालकर पटेल नगर के एक फ्लैट में ले जाया गया है। पुलिस ने पटेल नगर में छापा मारकर तीन आरोपियों सौरभ, वीरेंद्र उर्फ ढिल्लू और रूपेंद्र को पकड़ लिया। इसके बाद शिवाजी नगर थाने में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और पीड़ित को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि रोहित नामक युवक को तीन लोग स्कॉर्पियो में जबरन डालकर पटेल नगर के फ्लैट में ले गए थे, जहां रूपेंद्र पहले से मौजूद था। वहां आरोपियों ने रोहित के साथ मारपीट की और 40 हजार रुपये कर्ज वापस करने की मांग की। उन्होंने 5 हजार रुपये तुरंत ट्रांसफर करने की शर्त पर छोड़ने की बात कही। शिकायतकर्ता ने 5 हजार रुपये ट्रांसफर किए, लेकिन आरोपियों ने 32 हजार रुपये और मांगते हुए रोहित को नहीं छोड़ा। शिवाजी नगर थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
फाइनैंस का काम करते हैं आरोपी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी पटेल नगर में अपने एक अन्य साथी अश्वनी के साथ रहते हैं और फाइनैंस का काम करते हैं। पीड़ित रोहित ने अश्वनी से 40 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसमें 20 हजार रुपये रोहित ने और 20 हजार रुपये उसके साथी ने लिए थे। समझौते के अनुसार, दोनों को 20-20 हजार रुपये के बदले 80 दिनों तक प्रतिदिन 300 रुपये के हिसाब से कुल 24-24 हजार रुपये लौटाने थे। समय पर रुपये न चुकाने पर आरोपी पेनल्टी भी वसूलते थे। कर्ज न चुकाने पर आरोपियों ने अश्वनी के साथ मिलकर रोहित का अपहरण कर मारपीट की और रुपये वसूलने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो गाड़ी और आरोपियों के मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
You may also like
गुरु पूर्णिमा पर भाजपा ने 20 मंडलों में किया गुरुओं, महंतों एवं पुजारियों का सम्मान
योगनगरी ऋषिकेश-आलमनगर कांवड़ मेला स्पेशल का मुरादाबाद मंडल के छह स्टेशनों पर होगा अतिरिक्त ठहराव
राजकुमार राव ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपने कटे हुए रोल के बारे में किया खुलासा
थंडेल ने जीता दर्शकों का दिल, बना TRP का नया रिकॉर्ड
सपा राज में थानों की नीलामी होती थी, अपराध चरम पर था: भूपेंद्र चौधरी