अशोक कुमार शर्मा,फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भट्टूकलां क्षेत्र में रात को एक घर की रसोई में देश का दूसरा सबसे जहरीला    कोबरा सांप पाइप लाइन में आकर घुस गया। सांप पहले रसोई के सिंक पर फन फैलाए बैठा था, जैसे ही परिवार की महिला रसोई में गई तो सांप को देखकर उसे रौंगटे खड़े हो गए। महिला ने सांप को देखते ही शोर मचा दिया। इसके बाद परिजन भी रसोई में आ गए। परिजनों को देखकर सांप घर की रसोई के सिंक की पाइप लाइन में जाकर घुस गया। यह सांप काफी लंबा था और वह पाइप लाइन से होते हुए घर के रसोई के चैंबर में जा छिपा। सांप को देखकर परिजन इतने भयभीत थे कि उन्होंने सारी रात जागकर निकाली।   
   
   
सुबह स्नैक कैचर पवन जोगपाल ने किया रेस्कयू
अलसुबह ही सतीश राजपुत ने इसकी जानकारी स्नैक कैचर पवन जोगपाल को दी। पवन जोगपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सांप को पकडऩे के प्रयास आरंभ किए। पाइप लाइन से होते हुए वह घर के चैंबर में चला गया था, जिस कारण पाइप लाइन में पानी डालकर उसे बार निकालने का प्रयास आरंभ किया गया। करीब आधे घंटे के बाद सांप घर के बाहर पाइप लाइन से बाहर निकला और उसे रेस्कयू किया गया।
     
   
देश का दूसरा सबसे जहरीला सांप
पवन जोगपाल ने बताया कि कोबरा सांप देश का दूसरा सबसे जहरीला सांप है। पहले नंबर पर कॉमन क्रेट का नाम आता है। यह दोनों ही सांप काफी जहरीले होते हैं और समय पर इलाज न मिले तो व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। इसलिए अगर सांप काट ले तो झाड़ फूक के झंझट में ना फंसे, सीधा नागरिक अस्पताल में जाएं, जहां एंटी स्नैक डोज उपलब्ध रहती है। उन्होंने बताया कि यह सांप गर्माहट के लिए बिलों से बाहर निकलते हैं और लोगों के घरों में भी घुस जाते हैं।
     
  
सुबह स्नैक कैचर पवन जोगपाल ने किया रेस्कयू
अलसुबह ही सतीश राजपुत ने इसकी जानकारी स्नैक कैचर पवन जोगपाल को दी। पवन जोगपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सांप को पकडऩे के प्रयास आरंभ किए। पाइप लाइन से होते हुए वह घर के चैंबर में चला गया था, जिस कारण पाइप लाइन में पानी डालकर उसे बार निकालने का प्रयास आरंभ किया गया। करीब आधे घंटे के बाद सांप घर के बाहर पाइप लाइन से बाहर निकला और उसे रेस्कयू किया गया।
देश का दूसरा सबसे जहरीला सांप
पवन जोगपाल ने बताया कि कोबरा सांप देश का दूसरा सबसे जहरीला सांप है। पहले नंबर पर कॉमन क्रेट का नाम आता है। यह दोनों ही सांप काफी जहरीले होते हैं और समय पर इलाज न मिले तो व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। इसलिए अगर सांप काट ले तो झाड़ फूक के झंझट में ना फंसे, सीधा नागरिक अस्पताल में जाएं, जहां एंटी स्नैक डोज उपलब्ध रहती है। उन्होंने बताया कि यह सांप गर्माहट के लिए बिलों से बाहर निकलते हैं और लोगों के घरों में भी घुस जाते हैं।
You may also like
 - बारिश में भीगते रहे एनरिक इग्लेसियस के फैंस, मुंबई ट्रैफिक में फंसे तो दिया सरप्राइज, दूसरे दिन भी उमड़े सेलेब्स
 - नोएडा में रन फॉर यूनिटी आज, इन रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री, घर से निकलने से पहले देख ले डायवर्जन
 - लड़कियों को सलाम... भारतीय महिला टीम के सेमीफाइनल जीतने पर बॉलीवुड ने ठोका सीना, जेमिमा के शतक पर बजीं सीटियां
 - रेड लाइन रूट पर मेट्रो सेवा प्रभावित, वेलकम और पीतमपुरा स्टेशन के बीच सेवाओं में देरी
 - Arattai पर चैट्स होंगी सुरक्षित, शुरू हुई E2E एनक्रिप्शन की टेस्टिंग, Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बु ने किया कन्फर्म




