Next Story
Newszop

'कपिल शर्मा के ऊपर कोई नहीं है...' भारती सिंह का खुलासा- वो आज भी स्टेज पर आने से डरते हैं, पसीने से भीग जाते हैं

Send Push
भारती सिंह फेमस कॉमेडियन और होस्ट हैं। उन्होंने हाल ही में कपिल शर्मा के बारे में खुलकर बात की। उनकी जमकर तारीफ की। उनके करियर को आगे बढ़ाने से लेकर मौके देने, हौसला अफजाई करने और स्टेज पर डर के मारे पसीने से तरबतर होने... भारती ने कई खुलासे किए हैं। आइये जानते हैं।



जब राज शमानी ने अपने पॉडकास्ट में भारती सिंह से पूछा कि कपिल शर्मा का उनकी जिंदगी में कितना अहम रोल है तो उन्होंने फौरन कहा, 'बहुत बड़ा।' उन्होंने कपिल को अपना आइकॉन बताया और आगे बोलीं, 'लोग कहते हैं कि उन्होंने ये-वो कहा, लेकिन मैंने उनकी मेहनत देखी है। वो अकेले बैठते हैं... उन्हें किसी राइटर की जरूरत नहीं है। उन्हें बस टाइपिंग के लिए राइटर चाहिए।'



भारती फील करती हैं डाउन तो हौसला बढ़ाते हैं कपिल

भारती ने याद किया कि कपिल ने उन्हें कीमती टिप्स देकर उन्हें बेहतर कॉमेडियन बनने में मदद की। अपनी सफलता के बावजूद कपिल ने दूसरों को गाइड करना नहीं छोड़ा। उनकी यही बात उन्हें बेहतर बनाती है। भारती ने कहा, 'कपिल शर्मा के ऊपर तो कोई नहीं है ना? मैं बहुत मानती हूं उनको और आज भी कभी डाउन सा फील होता है तो वो फोन करते हैं। मेरा उनके घर बहुत आना जाना है। मेरे लिए वो एनर्जी बूस्ट हैं।'



कपिल को आज भी स्टेज के पीछे होती है घबराहट

भारती ने बताया कि कपिल उन्हें अक्सर मोटिवेट करते हैं। वो कहते हैं, 'ओए, तू शेर है। तू जो कर सकती है, वो कोई नहीं कर सकता।' भारती ने ये भी बताया कि कपिल ने करियर में उन्हें खूब सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा, 'वो हमेशा मौके देते रहते हैं। चाहे वो कोई भी हो। वो स्टेज के अंदर और बाहर अलग इंसान हैं। बैकस्टेज वो आज भी घबराहट और पसीने से तरबतर हो जाते हैं।'



'कपिल झूठे नहीं हैं'

उन्होंने कहा, 'कपिल बहुत डाउन-टू-अर्थ है। स्टेज पर पता नहीं कैसे दिखते हैं आप लोगों को वो... लेकिन मैंने वो बंदे को पर्सनली जाना है। बहुत जमीन से जुड़ा हुआ है। बात सुनते हैं। इतना सराहते हैं, क्योंकि वो बंदा झूठा नहीं है।' भारती ने ये भी बताया कि वो अपने सभी त्योहार कपिल के साथ मनाती हैं।

Loving Newspoint? Download the app now