ज्ञानेश्वर प्रसाद, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में साइबर जालसाजों ने शनिवार को चार लोगों को जाल में फंसाकर पांच लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने रेलवे के एक जेई से क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.21 लाख ठगे तो क्रिकेट प्रेमी एक युवक को ड्रीम-11 के सपने दिखाकर उसकी पॉकेट मनी उड़ा ली। पीड़ितों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है। रेलवे के जेई के खाते से 1.21 लाख रुपये निकालेआलमबाग इलाके में एक माह पूर्व एक क्रेडिट कार्ड एजेंट ने एक अभियंता को झांसे में लेकर क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर दस्तावेज हासिल कर लिए। उसके बाद उनके खाते से 1.21 लाख रुपये निकाल लिए। उन्होंने आलमबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आलमबाग के जय प्रकाश नगर निवासी दिलीप कुमार रेलवे में जेई हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने कहा है कि एक मार्च की शाम को वह ऑफिस से चंदर नगर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गए थे।वहां अखिल द्विवेदी निवासी सिरौली जिला हरदोई मिला और अपना परिचय एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड एजेंट के रूप में दिया। क्रेडिट कार्ड बनाने को लेकर बैंक खाते का स्टेटमेंट, पैन कार्ड और पासबुक ले लिया। आधे घंटे बाद ही उनके खाते से दो बार में एक लाख 21 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने साइबर हेल्पलाइन पर सूचना देने के साथ ही साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज करवा दी थी। अब एफआईआर करवाई है। पैसा रिटर्न का झांसा देकर ठगे 84 हजारपारा इलाके में किराएदार बनकर साइबर जालसाज ने पीड़ित और उनकी बेटी के बैंक अकाउंट से 84 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने शुक्रवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नरपत खेड़ा निवासी अशोक कुमार मोदी ने बताया कि 5 जनवरी को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने पीड़ित से किराए पर मकान लेने की बात कही।अडवांस पैसा मांगने पर जालसाज ने पीड़ित के बैंक अकांउट में रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद जालसाज ने कॉल कर पीड़ित को बताया कि किराए के रुपये ज्यादा भेज दिए हैं, उसने अतिरिक्त पैसे रिटर्न करने को कहा। इस दौरान बातों में फंसाकर पीड़ित और उसकी बेटी श्वेता के बैंक अकाउंट की डिटेल हासिल कर ली। कुछ ही देर पीड़ितों के बैंक अकाउंट से 84 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए। ड्रीम-11 के जरिए रुपये कमाने का झांसा देकर ठगीअलीगंज इलाके में ड्रीम-11 में निवेश कर रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाज ने एक युवक से करीब 10 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हरदोई के तड़ियांवा निवासी अक्षय कुमार त्रिवेणीनगर में किराए पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से मेसेज आया, जिसमें ड्रीम-11 में निवेश कर रुपये कमाने का झांसा दिया गया। 1 से 4 अप्रैल के बीच रैंक न आने पर निवेश किया गए रुपये रिटर्न करने का दावा किया। पीड़ित ने झांसे में आकर 1999 रुपये जमा कर प्राइम ले लिया। फिर बुकिंग के नाम पर पीड़ित से जालसाज ने 6 हजार रुपये जमा करवाए। जालसाज की तरफ से पीड़ित के मोबाइल पर पीडीएफ फाइल भेजी गई, बताया गया इसमें टीम है। इसके बाद जालसाज के कहने पर पीड़ित ने 3,999 रुपये और जमा कर दिए। काफी देर इंतजार करने के बाद पीड़ित ने जालसाज के नंबर पर कॉल की। इस बार मोबाइल स्विचऑफ बताने लगा। पीड़ित ने मोबाइल नंबर के आधार पर अलीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। विदेश भेजने के नाम पर 2.70 लाख ठगेबीबीडी इलाके में विदेश भेजने का झांसा देकर जालसाजों ने एक युवक से 2.70 लाख रुपये ठग लिए। दबाव बनाने पर पीड़ित को एयरलाइंस का फर्जी टिकट थमा दिया। रुपये मांगने पर धमकी देर रहा है। पीड़ित ने शुक्रवार देर शाम को बीबीडी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गोंडा के ग्राम मल्हीपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार बीबीडी इलाके में किराए के मकान में रहते हैं। उसी मकान में अयोध्या स्थित बाबा बाजार निवासी मो.ताहिर भी रहता है। पीड़ित का आरोप है कि ताहिर ने उसे विदेश भेजने का झांसा दिया।पीड़ित ने अपने बड़े भाई धर्मराज और रंजीत को विदेश भेजने के लिए आरोपित को 2 लाख 70 हजार रुपये दे दिए। कई दिन बीतने पर भी विदेश भेजने की कवायद शुरू नहीं हुई तो पीड़ित ताहिर पर रकम वापस करने पर दबाव बनाया। तब उसने पीड़ित को एयरलाइंस का फर्जी टिकट दे दिया। उसके बाद मकान से भाग निकला। कॉल कर पैसा मांगने पर अब जान से मारने की धमकी दे रहा है।
You may also like
IPL 2025: दिल्ली की बैटिंग सस्ते में ढेर, बेंगलुरु को 163 रन का टारगेट, बेंगलुरु के गेंदबाजों का दबदबा
हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट्स की कमी दूर कर देंगे ये आसान उपाय ⤙
.सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को छोड़ सभी बीमारियाँ जड़ से ख़त्म‟ ⤙
चचेरे चाचा ने की थी दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या
जेसीआई के सहयोग से टीएसएच के ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों ने ब्लूवर्ड का उठाया लुत्फ : प्रणीत अग्रवाल