इसलिए इस समय रिलेशन बनाने से परहेज करें। डॉक्टर ने किन-किन जोखिमों के बारे में बताया है, आइए इस बारे में जानते हैं विस्तार से।
सभी तस्वीरें- सांकेतिक
एंडोमेट्रियोसिस बीमारी होने का खतरा ज्यादा
गाइनेकॉलजिस्ट डॉ. समरा मसूद की ओर से इंस्टाग्राम पर जारी वीडियो में बताती हैं कि हाल ही में एक रिसर्च स्टडी में यह बात सामने आई है कि जिन महिलाओं ने पीरियड्स के दौरान इंटीमेसी की, उनमें एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना अधिक पाई गई।
पीरियड्स के दौरान खून निकलता है बाहर

एक्सपर्ट बताती हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है, इसे समझना जरूरी है। दरअसल, सामान्य तौर पर पीरियड्स के दौरान ब्लड यूट्रस (गर्भाशय) से सर्विक्स होते हुए वेजाइना के माध्यम से बाहर निकलता है।
यूट्रस की लाइन होती है डिपॉजिट
स्त्री रोग विशेषज्ञ कहती हैं कि एंडोमेट्रियोसिस की स्थिति में मोस्ट प्रपोज्ड थ्योरी होती है retrograde menstruation। इसके तहत, पीरियड्स का ब्लड नीचे की बजाय उल्टी दिशा में, यानी ऊपर की ओर बहने लगता है। यह ब्लड फैलोपियन ट्यूब्स और ओवरी तक पहुंच जाता है, जहां यूट्रस की लाइन डिपॉजिट हो जाती है और इसे ही हम एंड्रोमोट्रियसस कहते हैं।
पीरियड में इसलिए बढ़ जाता है बीमारी का खतरा

अब समझते हैं कि पीरियड्स के दौरान इंटीमेसी और एंडोमेट्रियोसिस के बीच क्या संबंध है। दरअसल, इस दौरान यौन संबंध बनाने से यूट्रस (गर्भाशय) में कॉन्ट्रैक्शन बढ़ जाता है। ऐसे में ब्लड का प्रवाह नीचे की बजाय ऊपर की ओर होने की संभावना बढ़ जाती है। इससे retrograde menstruation के चासेंज बढ़ जाते हैं।
यहां देखिए पूरा वीडियो
यूटीआई और इंफेक्शन का भी बढ़ जाता है खतरा
डॉ. समरा मसूद कहती हैं कि एंडोमेट्रियोसिस के अलावा, पीरियड्स के दौरान इंटीमेसी से महिलाओं में यूटीआई (यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) और लोकल वेजाइनल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
डिस्क्लेमर: लेख में दी गई सूचना पूरी तरह इंस्टाग्राम रील पर आधारित है। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
दिल्ली हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: सास-ससुर को मिले नए अधिकार
थूक समझकर नजरअंदाज किया आपने जिसे, अमेरिका में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगेˏ
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसलाˏ
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ