मुंबई: विदेशी मुद्रा भंडार के मोर्चे पर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यह लगातार तीसरा सप्ताह है जबकि भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी हुई है। बीते 18 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान फॉरेन करेंसी एसेट (FCA) और एसडीआर (SDR) में कमी होने से अपने विदेशी मुद्रा भंडार में $1.1 billion की कमी हुई। अब अपना भंडार घट कर 695 अरब डॉलर से थोड़ा ऊपर रह गया है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें तीन अरब डॉलर से ज्यादा की कमी हुई थी।
कहां तक गिर गया विदेशी मुद्रा भंडारभारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 18 जुलाई 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $1.183 billion की कमी हुई है। अब अपना भंडार घट कर $695.489 billion का रह गया है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $3.064 billion की कमी हुई थी। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion पर के रेकार्ड उच्चतम स्तर पर था।
FCA में हुई खूब हुई कमीरिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में भारी कमी हुई है। 18 जुलाई 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $1.201 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $2.477 billion की कमी हुई थी। अब अपना एफसीए भंडार घट कर $587.609 Billion का रह गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व बढ़ गयाबीते सप्ताह अपने गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी हुई है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते 18 जुलाई को अपने सोने के भंडार में 150 मिलियन डॉलर के बराबर की बढ़ोतरी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $737 million की कमी हुई है। बीते चार जुलाई को इसमें $342 million की बढ़ोतरी हुई थी। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार बढ़ कर USD 84.499 billion का हो गया है।
एसडीआर में भी कमीरिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में भी कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में 119 Million डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर 18.683 बिलियन डॉलर रह गया है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें 66 Million डॉलर की कमी हुई थी। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में भी 13 मिलियन डॉलर की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें 24 Million डॉलर की कमी हुई थी। अब यह घट कर $4.698 Billion का रह गया है।
कहां तक गिर गया विदेशी मुद्रा भंडारभारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 18 जुलाई 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $1.183 billion की कमी हुई है। अब अपना भंडार घट कर $695.489 billion का रह गया है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $3.064 billion की कमी हुई थी। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion पर के रेकार्ड उच्चतम स्तर पर था।
FCA में हुई खूब हुई कमीरिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में भारी कमी हुई है। 18 जुलाई 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $1.201 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $2.477 billion की कमी हुई थी। अब अपना एफसीए भंडार घट कर $587.609 Billion का रह गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व बढ़ गयाबीते सप्ताह अपने गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार में बढ़ोतरी हुई है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते 18 जुलाई को अपने सोने के भंडार में 150 मिलियन डॉलर के बराबर की बढ़ोतरी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $737 million की कमी हुई है। बीते चार जुलाई को इसमें $342 million की बढ़ोतरी हुई थी। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार बढ़ कर USD 84.499 billion का हो गया है।
एसडीआर में भी कमीरिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में भी कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में 119 Million डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर 18.683 बिलियन डॉलर रह गया है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें 66 Million डॉलर की कमी हुई थी। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में भी 13 मिलियन डॉलर की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें 24 Million डॉलर की कमी हुई थी। अब यह घट कर $4.698 Billion का रह गया है।
You may also like
मेलबर्न में भारतीय मूल के सौरभ आनंद पर तलवार से हमला, हाथ कटने के बाद सर्जरी से जोड़ा गया
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर टीवीके की तैयारी, कार्यकर्ताओं के लिए जारी किए दिशानिर्देश
आर्सेनल ने स्ट्राइकर विक्टर ग्योकरेस के साथ 5 साल का करार किया
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई
आधार कार्ड में गलत है आपके नाम की स्पेलिंग, तो इसे आप बदल सकते हैं ऑनलाइन ही, जानें क्या है पूरा प्रोसेस