Next Story
Newszop

पहले बच्चे के जन्म पर 5000 तो दूसरी बार बेटी होने पर 6000, 15 अगस्त से पहले कराएं रजिस्ट्रेशन

Send Push
दिल्ली में गर्भवती महिलाओं के लिए चलने वाली केंद्र सरकार की एक खास योजना को लेकर विशेष अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पहली बार मां बनने पर केंद्र सरकार की ओर से 5000 रुपये दिए जाते हैं। अगर दूसरी बार कोई महिला बेटी को जन्म देती है तो 6000 रुपये फिर से मिलते हैं। दिल्ली में इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचाने के लिए 15 अगस्त तक विशेष रजिस्ट्रेशन ड्राइव चल रही है।



महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस योजना को लेकर घर-घर जाकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर जागरूकता करने के साथ रजिस्ट्रेशन भी करेंगी। इस अभियान का लक्ष्य है कि सभी पात्र गर्भवती और मां बनीं महिलाओं का समय से रजिस्ट्रेशन हो जाए। योजना के तहत मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल मां-बच्चे को पौष्टिक आहार मुहैया कराने के लिए किया जा सकता है।



क्या हैं यह योजना पहली बार गर्भवती होने पर महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत 5000 रुपये मिलते हैं। पहले 3000 रुपये प्रेंग्नेसी के रजिस्ट्रेशन के वक्त मिलती है। दूसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये शिशु के जन्म का रजिस्ट्रेशन कराने पर मिलते हैं। अगर दूसरी बार गर्भवती होने पर बेटी का जन्म होता है तो सरकार से 6000 रुपये मिलते हैं।



पीएम मातृ वंदना योजना के लिए पात्रता गर्भवती महिला की न्यूनतम 19 साल होनी चाहिए। इसके अलावा परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए। अगर महिला के पास मनरेगा कार्ड है या फिर उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है तो आप इस योजना के लिए पात्र हैं। जिन महिलाओं के पास ई-श्रम कार्ड या बीपीएल कार्ड है या फिर दिव्यांगजन हैं तो भी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।



19000 करोड़ ट्रांसफर मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई 2025 तक 4.05 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को DBT (Direct Bank Transfer) के माध्यम से 19,028 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बैंक अधिक की राशि उनके बैंक या डाकघर खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। अभी चल रहे इस घर-घर जाकर जागरूकता एवं नामांकन अभियान में आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो सके।

Loving Newspoint? Download the app now