भोपाल: रक्षाबंधन के मौके पर शहर में यातायात का दबाव रहने का अनुमान है। प्रमुख बाजारों में खरीदी करने वालों की भीड़ हो सकती है। इस आशंका को देखते हुए भोपाल यातायात पुलिस ने पार्किंग और यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। शहर के मुख्य बाजार जुमेराती, चौक बाजार, न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट, बैरागढ़ सहित कई इलाकों में अलग-अलग रूट डायवर्जन और पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
सार्वजनिक वाहन इस्तेमाल करने की अपील
इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि निजी वाहनों की बजाए अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करेंगे तो जाम की स्थिति से निजात मिल सकता है। भीड़ के समय वंदेमातरम् चौक से 10 नंबर मार्केट की ओर जाने वाले वाहन केवल 10 नंबर मार्केट तिराहे होते हुए नेशनल अस्पताल तक ही जा सकेंगे। इसी तरह साढ़े 10 नंबर स्टॉप से भी यही रूट रहेगा। नेशनल अस्पताल से 10 नंबर मार्केट और वंदेमातरम् चौक की ओर सीधा आवागमन बंद रहेगा।
यहां 4 पहिया वाहन नहीं जाएंगे
जुमेराती, छोटे भैया चौक, जनकपुरी, घोड़ा नक्कास चौक, हनुमानगंज और आजाद मार्केट। यहां पर लोडिंग वाहन, ऑटो रिक्शा का प्रवेश भी बंद रहेगा।
यहां पार्किंग होगी
न्यू मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग (टीटी नगर थाने के पास) का उपयोग करना होगा। भीड़ बढ़ने पर रंगमहल चौक से थाना चौक और टीटी क्रॉस से थाना चौक की ओर यातायात डायवर्ट किया जाएगा। एमपी नगर जोन-1 और बैरागढ़ (चंचल चौक) में भी मल्टीलेवल पार्किंग का उपयोग करना अनिवार्य होगा।
डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, करोंद और शाहजहांनाबाद से आने वाले चार पहिया वाहन भोपाल टॉकीज चौराहे से बाल विहार ग्राउंड में पार्क किये जाएंगे। वहीं, भारत टॉकीज की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में पार्क किए जाएंगे।
संगम टॉकीज से सब्जी मंडी होकर आने वाले तीन और चार पहिया वाहन सब्जी मंडी परिसर में पार्क करने होंगे। जबकि लखेरापुरा, इतवारा, मारवाड़ी रोड, इब्राहिमपुरा से चौक बाजार जाने वाले वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। इन्हें सरस्वती स्कूल के पास मल्टीलेवल पार्किंग और सदर मंजिल के पास पार्क होंगे।
सार्वजनिक वाहन इस्तेमाल करने की अपील
इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि निजी वाहनों की बजाए अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करेंगे तो जाम की स्थिति से निजात मिल सकता है। भीड़ के समय वंदेमातरम् चौक से 10 नंबर मार्केट की ओर जाने वाले वाहन केवल 10 नंबर मार्केट तिराहे होते हुए नेशनल अस्पताल तक ही जा सकेंगे। इसी तरह साढ़े 10 नंबर स्टॉप से भी यही रूट रहेगा। नेशनल अस्पताल से 10 नंबर मार्केट और वंदेमातरम् चौक की ओर सीधा आवागमन बंद रहेगा।
यहां 4 पहिया वाहन नहीं जाएंगे
जुमेराती, छोटे भैया चौक, जनकपुरी, घोड़ा नक्कास चौक, हनुमानगंज और आजाद मार्केट। यहां पर लोडिंग वाहन, ऑटो रिक्शा का प्रवेश भी बंद रहेगा।
यहां पार्किंग होगी
न्यू मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग (टीटी नगर थाने के पास) का उपयोग करना होगा। भीड़ बढ़ने पर रंगमहल चौक से थाना चौक और टीटी क्रॉस से थाना चौक की ओर यातायात डायवर्ट किया जाएगा। एमपी नगर जोन-1 और बैरागढ़ (चंचल चौक) में भी मल्टीलेवल पार्किंग का उपयोग करना अनिवार्य होगा।
डीआईजी बंगला, सिंधी कॉलोनी, करोंद और शाहजहांनाबाद से आने वाले चार पहिया वाहन भोपाल टॉकीज चौराहे से बाल विहार ग्राउंड में पार्क किये जाएंगे। वहीं, भारत टॉकीज की ओर से आने वाले दोपहिया वाहन सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में पार्क किए जाएंगे।
संगम टॉकीज से सब्जी मंडी होकर आने वाले तीन और चार पहिया वाहन सब्जी मंडी परिसर में पार्क करने होंगे। जबकि लखेरापुरा, इतवारा, मारवाड़ी रोड, इब्राहिमपुरा से चौक बाजार जाने वाले वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। इन्हें सरस्वती स्कूल के पास मल्टीलेवल पार्किंग और सदर मंजिल के पास पार्क होंगे।
You may also like
पंजाब पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया एंटी ड्रोन सिस्टम
भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ ने पत्रकारों की समस्याओं पर गहरी चिंता जताई
ब्रह्मकुमारी बहनो ने एसएसबी जवानों को बांधी राखी
पश्चिम चंपारण में उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किये
जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरों का लिया जायजा