सावन का पवित्र महीना चल रहा है, जो भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है। इस समय भक्त हर सोमवार व्रत रखते हैं और भोलेनाथ की श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसे शुभ अवसर पर अगर आपके घर बेटे ने जन्म लिया है और आप उसके लिए शिवजी से केंद्रित कोई सुंदर और मीनिंगफुल नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दी गई नामों की लिस्ट जरूर चेक करें। क्योंकि ये नाम न केवल भs गवान शिव शंकर से जुड़े हुए हैं, बल्कि सुनने में भी बेहद प्यार हैं।
सभी तस्वीरें-सांकेतिक
शिविन

शिविन नाम का अर्थ होता है- भगवान शिव से संबंधित या उनके जैसे गुणों वाला, जो जीवन और मृत्यु के बीच संतुलन बनाए रखता है। यह नाम न केवल भोलेनाथ से जुड़ा हुआ है, बल्कि इसमें मॉडर्नटच भी है। इसी कारण पैरेंट्स अपने लाडले के लिए इस नाम को चुन सकते हैं।
वीरभद्र
वीरभद्र नाम का अर्थ है बहादुर और महान योद्धा। पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान शिव ने माता सती का अपने पिता राजा दक्ष के यहां अपमान होने के बाद क्रोध में आकर वीरभद्र को अपने जटाओं से उत्पन्न किया था। इसके बाद, वीरभद्र ने ही दक्ष यज्ञ का विध्वंस किया था। ऐसे में अगर आप चाहें तो आप अपने बेटे का यह नाम भी रख सकते हैं।
आरव
आप अपने बेटे के लिए आरव नाम भी चुन सकते हैं, जिसका अर्थ होता है शांत, शांतिपूर्ण या शांति से भरा हुआ। भले ही यह नाम सीधे तौर पर भगवान शिव से जुड़ा न हो, लेकिन शिवजी को ध्यान और शांति का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अपने बच्चे के भीतर भी यह गुण विकसित करने के लिए आप यह नाम अपने बेटे के लिए रख सकते हैं।
मृत्युंजय
मृत्युंजय नाम काफी लोकप्रिय नामों में शुमार है। इसका अर्थ होता है मृत्यु पर विजय पाने वाला। बता दें कि भगवान शिव को मृत्यु पर नियंत्रण रखने वाला और अमरत्व देने वाला देवता माना जाता है, इसलिए उन्हें मृत्युंजय कहा जाता है। पैरेंट्स चाहें तो यह नेम पर भी विचार कर सकते हैं।
रुद्रांश

इस लिस्ट में सबसे अंत में लेकिन बेहद नाम आता है और वह है रुद्रांश। इस नाम का अर्थ होता है भगवान शिव का अंश। भगवान शिव के भक्त अपने बेटे के लिए यह नाम चुन सकते हैं।
डिस्क्लेमर: लेख में दी गई सूचना इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्सेज पर आधारित है। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और इसके सही अर्थ की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
अतीत को याद कर आज भी कांप जाती हैं सनी लियोन, कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..
16 साल की लड़कीˈ को लग गई गलत लत, रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से, पिता पहुंचा थाने, मामला जान पुलिस भी दंग
किचन से कॉकरोच कीˈ हो जाएगी पर्मानेंट छुट्टी, बस करना होगा ये छोटा सा काम
सिर्फ 5 मिनट मेंˈ नींद आयेगी वो भी बिना दवाँ के, बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल, जरूर पढ़े और शेयर करे
गोल मटोल सा दिखनेˈ वाला यह फल करेगा छमा छम पैसों की बरसात, छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी