यह दिन न सिर्फ गर्व का है, बल्कि उन सभी शहीदों को भी याद करने का भी है, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा की थी। ऐसे में आज यानी 26 जुलाई को कारगिल दिवस के मौके पर अपनों को शुभकामना संदेश भेजना बिल्कुल भी न भूलें। नीचे दिए गए खूबसूरत संदेश और तस्वीरों का उपयोग आप अपनों को दिल छूने वाले मैसेज भेज सकते हैं।
झंडा हवा के चलने से नहीं फहराता...
1. हमारा झंडा हवा के चलने से नहीं फहराता,
बल्कि यह हर उस सैनिक की आखिरी सांस से फहराता है,
जो इसकी रक्षा करते हुए शहीद हो गया।
कारगिल विजय दिवस 2025
2. दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक बधाई
3. वतन पे जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा
रहेगी जब तलक दुनिया, यह अफसाना बयां होगा!
कारगिल विजय दिवस की बधाई
4. दिल में समाई थी यही चाहत वतन आजाद हो मेरा
कहा वीरों ने दुश्मन से चलेगा जोर न तेरा
याद उनकी न भुलाओ तुम ये दिन मुश्किल से आया है
जश्न ए आजादी मनाओ ये दिन मुश्किल से पाया है।
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक बधाई
7
5. हमने सदियों में ये आजादी की नेमत पाई है
सैंकड़ों कुर्बानियां देकर ये दौलत पाई है!
कारगिल विजय दिवस की बधाई
6. असली हीरो की जर्सी के पीछे कोई नाम नहीं होता।
वे अपने देश का झंडा पहनते हैं।
भारत के असली नायकों को धन्यवाद!
कारगिल विजय दिवस 2025
7. जब भी हम एक सैनिक खोते हैं,
तो हम एक परिवार के सदस्य को खो देते हैं।
कारगिल विजय दिवस 2025
8. देश से बढ़कर कोई धर्म नहीं,
देश सेवा से बढ़कर कोई कर्म नहीं
और इन दोनों के लिए कोई शर्म नहीं,
हमेशा देश के लिए आगे रहें।
भारत की मिट्टी की सुगंध मिलेगी...
9. मेरे लहु के कतरे-कतरे में भारत की मिट्टी की सुगंध मिलेगी,
मेरी आंखों में भारत की चमक मिलेगी और
मेरे विचारों में देश की प्रगति मिलेगी।
10. मन में स्वतंत्रता, शब्दों में विश्वास,
हमारे हृदय में गर्व है। हमारी आत्मा की यादें।
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
11. हमने सदियों में ये आजादी की नेमत पाई है,
सैंकड़ों कुर्बानियां देकर ये दौलत पाई है।
‘कारगिल विजय दिवस’ पर शूरवीरों को सलाम।
12. जिन्हें है प्यार वतन से,
वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
मां के चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
देश की आजादी बचाते हैं।
‘कारगिल विजय दिवस’ की ढेर सारी शुभकामनाएं।
वीर सपूतों को सलाम...

13. उन साहसी योद्धाओं का सम्मान
जिन्होंने कारगिल युद्ध को गौरवशाली अंत तक
पहुंचाने के लिए लगा दी अपनी जान ।
‘कारगिल विजय दिवस’ पर वीर सपूतों को सलाम।
14. हम रहे, न रहे वतन रहना चाहिए,
इस मिट्टी के लिए देनी पड़ी कुर्बानी तो हर सर गर्व से उठना चाहिए!
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक बधाई
15. देशी की मिट्टी की रक्षा के लिए खड़े है सीना तान
पल-पल हमारी सुरक्षा करते है सीमा पर देश के जवान
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक बधाई!
16. जब खून खौल फौलाद हुआ,
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ
कारगिल विजय दिवस की हार्दिक बधाई!
You may also like
रिलायंस जियो की नई इलेक्ट्रिक बाइक: 400 किमी रेंज और 30,000 रुपये से कम कीमत
बॉलीवुड के वो कपल्स जो ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे से नफरत करने लगे
स्वीडन के गांव का विवादास्पद नाम, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
क्या है बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, जिसकी फ्री में डिग्री दे रहा जर्मनी? इन 5 यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन
1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्या है मामला