Next Story
Newszop

एकता कपूर के ALTT और ULLU सहित इन 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर भारत सरकार ने लगाया बैन, जानिए क्या है वजह

Send Push
भारत सरकार ने कई ऐप्स और वेबसाइट पर बैन लगा दिया है। साथ ही एक नोटिफिकेशन जारी कर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को भारत में इनका एक्सेस डिसेबल करने के लिए कहा है, जिससे लोग इसे इस्तेमाल न कर सकें। सूचना और प्रसारण मंत्रावय ने 25 लिंक्स की पहचान की है, जिन पर आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट दिखाए जाते हैं। इसमें एकता कपूर का ALTT और फेमस ULLU ऐप भी शामिल है।



सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन सभी ऐप्स और वेबसाइटों में पाया कि ये आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67 और धारा 67ए, IPC, 2023 की धारा 294 समेत अन्य धाराओं के तहक कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। बता दें कि सरकार ने ये कदम अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लोगों तक पहुंचने के लिए उठाया है।



सरकार ने 25 ऐप्स-वेबसाइट्स पर लगाया बैन

भारत सरकार ने जिन 25 ऐप्स और वेबसाइटों पर बैन लगाया है, उसमें AALT, , उल्लू, बिग शॉट्स ऐप, डेसिफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, फूगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स शामिल हैं।



एकता कपूर का ALTT ऐप भी बैन

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक, ये ऐप्स अश्लील एड्स दिखाते हैं। बुधवार, 23 जुलाई को संसद को बताया गया था कि भारत सरकार ने 2022 से जून 2025 के बीच 1,524 अवैध बेटिंग, गैम्बलिंग और गेमिंग ऐप और वेबसाइट पर बैन लगाने के लिए आदेश जारी किया है। एकता कपूर के ALTT ऐप को लेकर पहले भी कई बार विरोध हुआ है क्योंकि इस पर अश्लील कंटेंट स्ट्रीम होता है। सरकार के इस फैसले से जहां कुछ लोग खुश हैं। वहीं मालिक को भारी नुकसान हो गया है।

Loving Newspoint? Download the app now