गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शनिवार को एक दुखद घटना हुई। वैशाली सेक्टर-4 के पास हिंडन नहर में एक युवती ने छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहर में कूद गए, लेकिन नहर गहरी होने के कारण एक सिपाही डूब गया। गोताखोरों ने सिपाही को किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक है। वहीं युवती और दूसरा पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्महत्या करने के लिए हिंडन नहर में छलांग लगा दी थी। उधर से दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी गुजर रहे थे। दोनों तत्काल युवती को बचाने के लिए नहर में कूद गए। नहर बहुत गहरी थी। इस वजह से दोनों सिपाही डूबने लगे। ट्रैफिक सिपाही अंकित तोमर नहर में डूबने लगे। उनके साथी किसी तरह पानी से बाहर निकलने में सफल रहे। उन्होंने युवती को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन दुर्भाग्यवश, सिपाही अंकित तोमर पानी से बाहर नहीं आ सके। एक घंटे तक गोताखोरों ने खोजाअंकित तोमर को ढूंढने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया। लगभग एक घंटे की खोज के बाद उन्हें नहर से निकाला गया। इसके बाद उन्हें तुरंत कौशांबी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सिपाही की हालत नाजुक है। फिलहाल डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
You may also like
एडटेक स्टार्टअप BYJU'S के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने कहा हमसे हुईं कुछ व्यावसायिक गलतियां ...
रोहित के बाद किसके हाथ में जाएगी टेस्ट कप्तानी? जानिए शास्त्री-गावस्कर ने किसे बताया अगला लीडर
साल में सिर्फ 12 घंटों के लिए खुलता है इसका कपाट,ये है भारत का अनोखा मंदिर
घुमनें के लिए सबसे बेस्ट है उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन, नहीं करेगा वापस आने का मन
राजस्थान में DEO की लगी लॉटरी! पहली बार बिना तबादले के ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का उठा रहे पूरा लाभ, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी