नोएडा: सेक्टर 31 ए ब्लॉक में बुधवार को घर के सामने कार बैंक होने के दौरान इसकी चपेट में आने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई। घरवालों की शिकायत पर सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज उसे गुरुवार को अरेस्ट कर लिया। आरोपी जयंत चिजनेसमैन है और सेक्टर 36 में रहता है। सेक्टर 31 की एक कोठी में उसका ऑफिस है। घटना के दौरान वह घर जा रहा था।   
   
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि सेक्टर 31 में आशीष कुमार (मध्य प्रदेश) किराये पर रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। बेटी गांव में रहती है। उनका छोटा बेटा अभि 4 साल का था। वह बुधवार शाम पड़ोस में ट्यूशन पढ़ने के बाद घर आया और मां से रुपये लेकर बगल की दुकान पर चॉकलेट लेने गया था।
     
इसी दौरान एक शख्स अपने घर के सामने से तेज रफ्तार में कार बैक करता है और उसने पीछे खड़े अभि को रौंद दिया। आरोप है कि शोर सुनने के बाद भी आरोपी ने तीन बार कार बैक की, इससे बच्चे का सिर कुचल गया। घायल बच्चे को परिजन अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने घोषित कर दिया।
     
मां का आरोप, नशे में था चालक
मृतक बच्चे की मां रामवाली ने बताया कि वह तीन साल से नोएडा में रह रही है। उनका आरोप है कि चालक शराब के नशे में था। घटना के दौरान बच्चा उसके घर के सामने खड़ा था। उसके साथ में तीन और बच्चे थे। आरोपी ने तेजी से कार बैंक की और बच्चे को रौंदते हुए एक दीवार में टक्कर मारी। लोगों की आवाज सुनने के बाद भी उसने तीन बार कार बैंक की। इससे बच्चे का सिर कुचल गया। गनीमत रही कि पास में खड़े तीनों बच्चे भाग निकले नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि पुलिस चालक के नशे में होने से इनकार कार रही है।
   
ऑटोमेटिक कार से हुआ हादसा
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कार ऑटोमेटिक है। जैसे ही उसने कार स्टार्ट की तो उसने बैंक गियर लगा हुआ था। एक्सिलेटर पर पैर पड़ते ही कार तेज गति से पीछे की तरफ दौड़ी। करीब 10-12 मीटर दूर अभि को टक्कर मारते हुए दीवार से जा टकराई।
  
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि सेक्टर 31 में आशीष कुमार (मध्य प्रदेश) किराये पर रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। बेटी गांव में रहती है। उनका छोटा बेटा अभि 4 साल का था। वह बुधवार शाम पड़ोस में ट्यूशन पढ़ने के बाद घर आया और मां से रुपये लेकर बगल की दुकान पर चॉकलेट लेने गया था।
इसी दौरान एक शख्स अपने घर के सामने से तेज रफ्तार में कार बैक करता है और उसने पीछे खड़े अभि को रौंद दिया। आरोप है कि शोर सुनने के बाद भी आरोपी ने तीन बार कार बैक की, इससे बच्चे का सिर कुचल गया। घायल बच्चे को परिजन अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने घोषित कर दिया।
मां का आरोप, नशे में था चालक
मृतक बच्चे की मां रामवाली ने बताया कि वह तीन साल से नोएडा में रह रही है। उनका आरोप है कि चालक शराब के नशे में था। घटना के दौरान बच्चा उसके घर के सामने खड़ा था। उसके साथ में तीन और बच्चे थे। आरोपी ने तेजी से कार बैंक की और बच्चे को रौंदते हुए एक दीवार में टक्कर मारी। लोगों की आवाज सुनने के बाद भी उसने तीन बार कार बैंक की। इससे बच्चे का सिर कुचल गया। गनीमत रही कि पास में खड़े तीनों बच्चे भाग निकले नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि पुलिस चालक के नशे में होने से इनकार कार रही है।
ऑटोमेटिक कार से हुआ हादसा
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कार ऑटोमेटिक है। जैसे ही उसने कार स्टार्ट की तो उसने बैंक गियर लगा हुआ था। एक्सिलेटर पर पैर पड़ते ही कार तेज गति से पीछे की तरफ दौड़ी। करीब 10-12 मीटर दूर अभि को टक्कर मारते हुए दीवार से जा टकराई।
You may also like
 - ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज, बारिश बिगाड़ सकती हैं खेल
 - वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम से गूंजा 'राष्ट्रीय एकता' का संदेश
 - ओस्लो मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय के दल ने बीएचयू में भ्रमण किया, कुलपति से की मुलाकात
 - एमसीएक्स पर गिरावट में खुलने के बाद सोना-चांदी की कीमतों में रिकवरी दर्ज
 - Cochin Shipyard Vacancy 2025: कोचीन शिपयार्ड में 10वीं पास के लिए नौकरी; एज लिमिट 50 साल से ज्यादा, बस एक शर्त जरूरी




