'बेबी डॉल' जैसे कई सुपरहिट गानों को आवाज देने वाली कनिका कपूर ग्लैमर का तड़का लगाना भी अच्छे से जानती हैं। हसीना 3 बच्चों की मां हैं। लेकिन बावजूद इसके उनका स्टाइल और फैशन छोटी- छोटी हसीनाओं को भी पीछे छोड़ देता है। डीवा हर बार ऐसे कपड़े पहनी दिखती हैं कि फिर लोगों का ध्यान किसी और पर जा ही न पाए। इस बार भी 47 साल की कनिका ने ऐसा ही किया। उनकी जींस पर इतने बटन लगे कि आप घूर- घूर कर देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
जींस तो दमदार है ही। साथ में कनिका ने जैकेट भी एकदम धांसू चुनी है। सुर्ख लाल रंग की जैकेट उन्होंने पहनी है। और, साथ में उनकी दिलकश अदाओं के तो क्या ही कहने। चलिए अब आप खुद ही देख लीजिए कनिका का सुपर स्टाइलिश और कूल अंदाज। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@kanik4kapoor)
जींस- जैकेट में स्ले करना कोई कनिका से सीखे

जींस के साथ जैकेट पहने हुए आपने कई एक्ट्रेस और सिंगर को देखा होगा। लेकिन कनिका का लुक उन सबसे हटकर दिख रहा है। क्योंकि उनकी जैकेट के साइज से लेकर डिजाइन तक, हर चीज एकदम खास नजर आ रही है। और, साथ में जींस पर लगे दर्जनों बटन भी लुक को यूनिक बना रहे हैं। तभी तो उनके लुक में से एक भी कमी ढूंढ पाना मुश्किल है।
पहना है प्लेन वाइट टॉप

जींस और जैकेट वाले लुक में बैलेंस क्रिएट करने के लिए वो साथ में वाइट कलर का टॉप पहनी दिख रही हैं। जिसका शाइन वाला फैब्रिक लुक को क्लासी टच दे रहा है। जबकि नेकलाइन राउंड नजर आ रही है। किसी भी डॉर्क शेड वालr जैकेट को खोलकर पहनते वक्त आप उसके नीचे लाइट शेड वाली टी शर्ट और टॉप पहनकर लुक में आसानी से बैलेंस क्रिएट कर सकते हैं।
मिलिट्री जैकेट दिखी जबरदस्त

वाइट टॉप के ऊपर कनिका लाल रंग की मिलिट्री जैकेट पहनी दिख रही हैं, जो उनके लुक को बोल्ड बना रही है। जैकेट पर वाइट डीटेलिंग दी गई है। और, साथ में सिल्वर बटन भी ऐड किए हैं। कनिका की जैकेट की लेंथ भी शॉर्ट नजर आई। वहीं, रेड और वाइट का कॉम्बिनेशन भी एक साथ परफेक्ट दिखा।
जींस ने दिया मॉर्डन ट्विस्ट

कनिका के लुक का मेन फोकस रही उनकी हाई वेस्ट जींस, जिसका वाइड लेग डिजाइन ट्रेंडी और लेटेस्ट दिख रहा है। इस जींस के बेल्ट पोर्शन से राउंड शेप वाले बटन शुरू होते दिख रहे हैं और नीचे तक लगे नजर आ रहे हैं। यही दर्जनों बटन वाला एलिमेंट कनिका के लुक को यूनिक टच देकर परफेक्ट बनाता नजर आ रहा है।
फर वाला क्लच किया कैरी

कनिका का सिर्फ आउटफिट की परफेक्ट नहीं दिख रहा है। उन्होंने लुक में सॉफ्टनेस ऐड करने के लिए हाथ में कूल क्लच कैरी किया है, जो कि वाइट कलर का नजर आ रहा है। साथ ही क्लच पर फर वाला फैब्रिक जोड़ा गया है। डीवा का क्लच रेड जैकेट के साथ भी परफेक्टली ट्यून कर रहा है। ऐसे क्लच हर तरह के अटायर के साथ पेयर किए जा सकते हैं।
फैशनेबल दिखने के लिए परफेक्ट है ऐसा लुक

लुक में विटेंज मिलिट्री एलिमेंट जोड़कर कनिका ने अपना लुक बनाया। और, आप भी उनके जैसे लुक लेकर फैशेबेलब दिख सकती हैं। ऐसे लुक के लिए आपको बस क्राप जैकेट और वाइड लेग जींस चाहिए होगी। और, फिर आप बिना ज्यादा एफर्ट डाले भी स्ले कर सकती हैं। साथ में आप शूज या हील्स पहन लें। और, हाथ में क्लच कैरी कर लुक को धांसू बनाएं।
You may also like
मोहन यादव ने आगरा पहुंचकर संघ पदाधिकारी के दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि –
गाड़ी खराब होने पर रोड किनारे सो रहे थे, ट्रक से कुचलकर 4 लोगों की मौत, प्रयागराज में दर्दनाक हादसा
ये है दुनिया की सबसे अमीर` और सुंदर क्रिकेटर 5 साल में टूटी शादी। कम उम्र के खिलाड़ी से है संबंध
पति ने कहा- 'तेरे जैसी 300 रुपये में बिकती हैं', पत्नी ने थाने में खोला सनसनीखेज राज!
राहुल गाँधी ने 'हाइड्रोजन` बम' कहकर बनाई जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस की हवा, PC शुरू होने पर उसे खुद किया फुस्स: CEC ज्ञानेश कुमार पर लगाए 'वोट चोरी' करवाने के इल्जाम!,