Next Story
Newszop

Rahu Gochar 2025: इस राशि को चौतरफा लाभ देगा राहु, ये राशि वाले सोच-समझकर लें फैसले

Send Push
राहु का प्रवेश अपनी स्वाभाविक वक्र गति से 18 मई को रात 7.35 बजे पर कुंभ राशि में होगा। राहु के गोचर का पाद विचार आदि का अवलोकन करने के पश्चात् तुला, वृश्चिक तथा धनु राशियों को इस प्रकार से छाया ग्रह राहु का शुभाशुभ फल प्राप्त होगा। तुला राशि, मिलाजुला रहेगा राहु गोचर का प्रभावतुला राशि वालों के लिए राहु का परिवर्तन शुभाशुभ मिश्रित फल प्रदान करने वाला है, पंचम राहु निर्णय गलत कराता है, जिसके कारण व्यक्ति को कष्ट मिलता है। चित्त अशांत रहता है, विशेष श्रमपूर्वक किए गए कार्य में भी सफलता संदिग्ध रहती है। शेयर बाजार आदि धन नष्ट भी कराता है, खर्च की अधिकता के कारण परेशानियां बढ़ती हैं। पाद विचार के अनुसार लौह पाद से तुला राशि वालों को प्रभावित करने वाले छाया ग्रह राहु का यह गोचर मान, सम्मान व प्रतिष्ठा में कमी पहुंचा सकता है। अतः सोच-समझकर ही कार्य-व्यवहार करें ताकि आपका निर्णय सही रहे, छाया ग्रह राहु के इस गोचर के दौरान राहु का उपाय सफलता दिलाता है। वृश्चिक राशि, सोच-समझकर उठाएं कदमवृश्चिक राशि वालों को चौथा राहु दुःख प्रदान करने वाला है, हर काम को बहुत सोच-समझ कर सावधानी से करना चाहिए, माता अथवा किसी प्रियजन के स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें। वाहन, मकान आदि की खरीद-फरोख्त में सावधानी बरतें। गोचर का चौथा राहु अशुभ है, अप्रत्याशित स्थितियों के कारण नौकरी, व्यापार में प्रतिकूल स्थितियां उत्पन्न होंगी, इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन पाया विचार करने से ताम्र पाद आने से कठिनाइयों के बावजूद किसी विशिष्ट व्यक्ति के मार्गदर्शन एवं सहयोग से सफलता प्राप्त होगी, रुके हुए कार्य गति पकड़ेंगे। धनु राशि, शुभ फल देगा राहु का गोचरधनु राशि वालों के लिए यह परिवर्तन शुभ फलदायक रहेगा, भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा, आत्मविश्वास में वृद्धि, विवाह संबंधों व प्रेम संबंधों में विजय राहु दिलाएगा, मनचाहा कार्य पूरा होगा, अचानक धन-लाभ होगा। मन की बेचैनी दूर होगी, 18 मई 2025 राहु के परिवर्तन के बाद आपके बिगड़े कार्य बनेंगे, जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें नौकरी मिलेगी, व्यापारी वर्ग को व्यापार में सफलता का योग गोचर का राहु उत्पन्न करेगा। बस आपको अपने कर्मों पर ध्यान देकर सही समय पर सही कार्य करने का मार्ग पता होना चाहिए। रजत पाद से छाया ग्रह राहु का धनु राशि पर प्रभाव भी सफलता दिलाने के लिए प्रयासरत रहेगा।
Loving Newspoint? Download the app now