मुंबई : महाराष्ट्र के कई जिलों समेत मुंबई महानगर में मंगलवार की शाम जमकर बारिश हुई। महज एक घंटे की बारिश में कई अंधेरी सबवे और दहिसर में पानी भर गया। मौसम विभाग ने महानगर में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश होने की बात कही है। मुंबई सहित ठाणे और पालघर में आगामी तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। खराब मौसम के चलते मछुआरों के लिए भी अडवाइजरी जारी की गई है।जोगेश्वरी में 63 एमएम, अंधेरी में 57 एमएम, जुहू में 24 एमएम, सांताक्रुज में 23 एमएम, विलेपार्ले में 21 एमएम, खार में 19 एमएम और दिंडोशी में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई, वहीं पवई में 38 एमएम, भांडुप में 29 एमएम बारिश हुई। चक्रवाती हवाओं ने बदला मौसममौसम विभाग (IMD) ने कहा कि महाराष्ट्र (Rain Alert Mumbai) के कुछ इलाकों में 21 मई से 24 मई तक भारी बारिश हो सकती है। साथ ही, बिजली चमकने और तेज़ हवाएं चलने की भी आशंका है। IMD के अनुसार, अरब सागर में एक मौसम प्रणाली बन रही है। मुंबई के मौसम विभाग केंद्र ने बताया कि कर्नाटक के तट के पास, अरब सागर के मध्य-पूर्वी भाग में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने की संभावना है। 22 मई के बाद रहें अलर्टअनुमान है कि 22 मई के आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। यह उत्तर की ओर बढ़ेगा और धीरे-धीरे और शक्तिशाली हो सकता है। मौसम विभाग की अधिकारी, शुभांगी भूटे ने कहा कि इस मौसम प्रणाली के कारण महाराष्ट्र में बारिश बढ़ने की उम्मीद है। 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएंबारिश से दक्षिण कोंकण, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मुंबई जैसे इलाके प्रभावित हो सकते हैं। कुछ जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, और कुछ अलग-अलग जगहों पर इससे भी ज़्यादा तेज़ हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। 22 से 24 मई तक रहें सतर्कमौसम विभाग ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है। अगले कुछ दिनों में अरब सागर में मौसम खराब रहने की आशंका है। 21 मई से महाराष्ट्र और गोवा के पास समुद्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह 24 मई तक उत्तर की ओर बढ़ सकता है और मजबूत हो सकता है। CMO के अनुसार, इससे राज्य के तट को सीधा खतरा नहीं है। लेकिन 22 से 24 मई के बीच समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं। खासकर रायगढ़, रत्नागिरी, मुंबई और पालघर के पास समुद्र ज्यादा खराब रहेगा।
You may also like
Health Tips: सेहत के लिए कई प्रकार से लाभकारी होते हैं कद्दू के बीच, मिलते हैं ये फायदे
PPF vs FD: निवेश के लिए कौन बेहतर है, जानिए पूरी तुलना
सुप्रीम कोर्ट ने प्रोफ़ेसर महमूदाबाद को अंतरिम ज़मानत दी, अब एसआईटी करेगी जाँच
BSNL Recharge Plan: सस्ते में मिल रही है 6 महीनों की लंबी वैलिडिटी, 900 रुपये से भी कम में मिलेंगे अनलिमिटेड बेनिफिट्स
GT vs LSG Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-64 के लिए- 22 मई