हैदराबाद : हैदराबाद में एक 32 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक ने कुशाइगुडा पुलिस स्टेशन के बाहर खुद को आग लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना तब हुई जब पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में उसका किराए का ऑटो जब्त कर लिया था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि रिक्शा चालक एक अविवाहित व्यक्ति था और वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। ऑटो रिक्शा जब्त होने के बाद उसको डर था कि मालिक से उसे डांट पड़ेगी और उसका ऑटो भी चला जाएगा।
ऑटो रिक्शा मंगलवार रात करीब 8:30 बजे हुआ जब्त
ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर एन. रामा लक्ष्मण राजू ने बताया कि यह पुरी घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि कुशाइगुडा ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक सिंगिरेड्डी मीना रेड्डी को जांच के लिए रोका। उन्होंने बताया कि ब्रेथलाइजर टेस्ट में उनके खून में अल्कोहल की मात्रा 120mg/100ml पाई गई, जो कानूनी सीमा 30mg/100ml से काफी ज्यादा थी। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटो रिक्शा चलाने के लिए गाड़ी में उसके अलावा कोई और नहीं था, जिस वजह से पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया और ट्रैफिक पुलिस स्टेशन लेकर चली गई।
पुलिस स्टेशन के बाहर खुद को लगाई आग
ऑटो रिक्शा चालक सिंगिरेड्डी मीना रेड्डी अपना ऑटो छुड़वाने के लिए किसी से संपर्क नहीं कर पाया। वह करीब दो घंटे तक कुशाइगुडा पुलिस स्टेशन के बाहर ही खड़ा रहा। पुलिस स्टेशन के बाहर करीब दो घंटे खड़े होने के बाद रात 10:20 बजे उसने हताशा में आकर खुद पर पेट्रोल डाल लिया और खुद को आग लगाकर अपनी जान दे दी।
You may also like

जोहरान ममदानी की मुरीद हुईं प्रियंका चोपड़ा, न्यूयॉर्क में रह रही 'देसी गर्ल' ने कहा- आपने इतिहास बना दिया

पेपर कप में चाय पीना बन सकता है कैंसर का कारण? IIT खड़गपुर की रिसर्च ने उड़ाई नींद!

विदेशों में रहे नेपाली नागरिकों को मतदान का अधिकार देने के लिए निर्वाचन आयोग की सिफारिश

अज्ञात वाहन चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत

धमतरी:अटल की प्रतिमा पर फेंकी मिट्टी, ग्रामीणों में आक्रोश




