नई दिल्ली: चीन को नेपाल में एक बड़ा ठेका मिला है। नेपाल के लिए 430 मिलियन रुपये के 1,000 रुपये के नोट छापने का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट एक चीनी कंपनी को मिला है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) ने शुक्रवार को चीन बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन को इन नोटों के डिजाइन, छपाई, सप्लाई और डिलीवरी के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है।
बैंक के अधिकारियों ने यह बात बताई। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 16.985 मिलियन डॉलर तय की गई है। यह जानकारी बैंक के करेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने दी है। यह चीनी कंपनी सबसे कम बोली लगाने के आधार पर चुनी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस कंपनी ने पहले भी नेपाल के 5 रुपये, 10 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के नोट छापे हैं।
बैंक के अधिकारियों ने यह बात बताई। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 16.985 मिलियन डॉलर तय की गई है। यह जानकारी बैंक के करेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने दी है। यह चीनी कंपनी सबसे कम बोली लगाने के आधार पर चुनी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस कंपनी ने पहले भी नेपाल के 5 रुपये, 10 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के नोट छापे हैं।
You may also like

प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर मंत्री, विधायक उत्साहित, बोले- राज्य स्थापना दिवस पर आना गर्व का विषय

रज्जू भैया विश्वविद्यालय की महिला वॉलीबाल टीम तथा पुरूष में एमएम.पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ ने जीती ट्रॉफी

नीति आयोग की टीम ने किया रामगढ़ जिले का दौरा

देश की सबसे अत्याधुनिक तकनीक से तैयार हो रहा है पीवीयूएनएल प्लांट : सीईओ

निगम ने अभियान चलाकर हटाया छह अवैध होर्डिंग्स




