अट्टा फतेहपुर गांव के 23 साल के शहजाद की मौत का मामला अब और उलझ गया है। करीब एक महीने पहले उसकी मौत संदिग्ध हालात में हुई थी। 3 सितंबर को शहजाद का शव ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (KGP) पर मिला था। परिजनों को शक है कि उसकी हत्या हुई है। इसी शक के चलते शुक्रवार को शहजाद का शव कब्र से निकाला गया। इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।
शहजाद के परिवार वालों ने शुरू से ही उसकी मौत को हत्या बताया है। उन्हें लगता है कि शहजाद को किसी ने मारा है। इसी वजह से उन्होंने पुलिस से शव का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की थी। पुलिस ने उनकी बात मानी। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि शहजाद की मौत कैसे हुई। पुलिस ने साफ कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में जांच आगे बढ़ेगी। जो भी सच होगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
शहजाद के परिवार वालों ने शुरू से ही उसकी मौत को हत्या बताया है। उन्हें लगता है कि शहजाद को किसी ने मारा है। इसी वजह से उन्होंने पुलिस से शव का पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की थी। पुलिस ने उनकी बात मानी। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि शहजाद की मौत कैसे हुई। पुलिस ने साफ कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में जांच आगे बढ़ेगी। जो भी सच होगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
बलौदाबाजार : आवास स्वीकृत होने व जियो टैगिंग के बाद हितग्राही को राशि जारी
Air India: एयर इंडिया की अमृतसर-बर्मिंघम फ्लाइट में अचानक बाहर आया रैम एयर टर्बाइन, अहमदाबाद हादसे की तरह ये विमान भी बोइंग का ड्रीमलाइनर
शक में पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला, बोली- इसके न यह होगा… न अय्याशी करेगा
पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया
नेपाल में भारी बारिश, भूस्खलन और बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत