Next Story
Newszop

क्रिकेट के ओलंपिक शेड्यूल का ऐलान, जानें कब होगा शुरू और किस दिन खेले जाएंगे मेडल मैच, भारत है गोल्ड का दावेदार

Send Push
लॉस एंजिल्स: लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट की 128 साल बाद बहुप्रतीक्षित वापसी लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में 12 जुलाई को होगी, जिसमें पदक मैच 20 और 29 जुलाई, 2028 को खेले जाएंगे। पुरुष और महिला वर्ग में कुल छह-छह टीमें और 180 खिलाड़ी ओलंपिक में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में भाग लेंगे।

प्रतियोगिता के कार्यक्रम के अनुसार अधिकतर दिन दो मैच खेले जाएंगे जबकि 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं होगा। ओलंपिक में इससे पहले केवल एक बार 1900 में पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था। उसमें तब केवल दो टीम ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने भाग लिया था। ग्रेट ब्रिटेन ने प्रतियोगिता के एकमात्र मैच में जीत हासिल करके स्वर्ण पदक जीता था।

पुरुष और महिला वर्ग में कुल 90 खिलाड़ियों का कोटा आवंटित होने के कारण 12 प्रतिस्पर्धी टीमें 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने क्रिकेट, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वाश को 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल करने को मंजूरी दी थी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय पुरुष और महिला टीम दोनों ही वर्गों में गोल्ड मेडल की दावेदार है। टी20 विश्व कप विजेता पुरुष टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। दूसरी ओर, महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। विश्व क्रिकेट में दोनों ही टीमें डॉमिनेट करती हैं और हर टूर्नामेंट में खिताबी दावेदार के रूप में उतरती हैं। यही वजह है कि उन्हें ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल का दावेदार माना जा रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now