Next Story
Newszop

तत्काल टिकट के लिए आज से लगेगा आधार OTP, खिड़की खुलने से पहले निपटा लें ये काम, जानें एक-एक स्टेप

Send Push
भारतीय रेलवे की ओर से आज यानी 15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग में बड़े बदलाव लागू हो जाएंगे। अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए ऑथेंटिकेशन जूरूरी होगा। आप चाहे ऐप से बुकिंग करें या IRCTC की वेबसाइट से दोनों ही जगह आधार कार्ड और उससे लिंक नंबर पर आने वाले OTP को दर्ज करने के बाद ही तत्काल टिकट बुक हो सकेगी। इन बदलावों को टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने और एजेंट्स सभी टिकट न हड़प ले जाएं इसलिए किया जा रहा है।







तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम क्या है?ऐसा देखा गया है कि तत्काल टिकट बुक होने का समय शुरू होते ही सभी टिकट बिक जाया करते थे। ऐसा दलालों और फर्जी एजेंट्स द्वारा गलत तरीकों से टिकट बुक करा लेने की वजब से होता था। इससे आम यात्रियों के लिए तत्काल टिकट बुक कराना लगभग नामुमकिन सा हो गया था। नए नियमों को इस समस्या को सुलझाने के लिए ही लाया गया है। टिकट बुक कराते समय आधार के इस्तेमाल से यह पता चल सकेगा कि टिकट कौन बुक करा रहा है और टिकट उसे ही मिलेगा जिसका आधार उसके IRCTC अकाउंट से लिंक है। इस व्यवस्था में खास बात यह भी है कि पहले 30 मिनट तक एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इससे आम लोगों को टिकट मिलने के चांस काफी बढ़ जाएंगे।







क्या है आधार ऑथेंटिकेशन और कैसे काम करेगा?बता दें कि आज से IRCTC के जरिए टिकट बुक करवाने के लिए आपके आधार का आपके IRCTC अकाउंट से लिंक होना जरूरी होगा। ऐसे में आपको अपना आधार अपने IRCTC अकाउंट से जरूर लिंक कर लेना चाहिए। इसके बाद जब आप टिकट बुक करेंगे तो आपको एक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। ये OTP डालने के बाद ही आपकी बुकिंग कन्फर्म होगी। काउंटर से टिकट बुक कराने पर भी प्रोसेस यही रहेगा।



IRCTC के संग आधार को ऐसे करें लिंक:



  • अपने IRCTC अकाउंट के साथ आधार को लिंक ऐसे करें:
  • स्‍टेप 1 : अपने फोन या कंप्‍यूटर पर वेब ब्राउजर में irctc.co.in को खोलें।
  • स्‍टेप 2 : आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग इन करें।
  • स्‍टेप 3 : MY ACCOUNT टैब में जाकर Authenticate User ऑप्‍शन को सिलेक्‍ट करें।
  • स्‍टेप 4 : अथॉन्‍ट‍िकेट यूजर पेज पर आपकी प्रोफाइल डिटेल दिखाई देगी।
  • स्‍टेप 5 : वहां अपना आधार नंबर डालें, आप आधार वर्चुअल आईडी भी डाल सकते हैं। डिटेल वेरिफाई करने के लिए ओटीपी पर क्‍ल‍िक करें।
  • स्‍टेप 6 : आधार स‍े लिंक्‍ड आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे डालें।
  • स्‍टेप 7 : चेक बॉक्‍स को पढ़कर उस पर टिक करें और सबमिट बटन दबा दें।
  • स्‍टेप 8 : अथॉन्‍ट‍िकेशन सफल होने पर मैसेज स्‍क्रीन में आ जाएगा। अगर अथॉन्‍ट‍िकेशन नहीं हो पाता है तो आपको दोबारा प्रयास करना होगा।






आधार संग लिंक और रिचार्ज रखें फोन नंबरअब टिकट बुक करवाते समय आधार OTP पाने के लिए जरूरी है कि आपके आधार कार्ड के साथ आपका फोन नंबर लिंक हो। इसके लिए आपको mAadhaar ऐप के जरिए नजदीकी आधार सेंटर पर अपॉइंटमेंट बुक करके अपना नंबर अपडेट करवाने जाना होगा। इसके अलावा अगर आपको नंबर रिचार्ज नहीं है, तो उसे रिचार्ज भी करवा लें क्योंकि ज्यादा लंबे समय से बंद नंबर टेलिकॉम कंपनियां दूसरों को अलॉट कर देती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपना नंबर रिचार्ज रखें। इससे आपका नंबर किसी और के पास नहीं जाएगा और आपको OTP भी तभी मिलेगा जब नंबर एक्टिव होगा।
Loving Newspoint? Download the app now