Next Story
Newszop

Electricity Bill: आम लोगों की लग सकता है बड़ा झटका! भीषण गर्मी में इतना बढ़ सकता बिजली का बिल, कंपनियों ने भेजा प्रस्ताव

Send Push
रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, दूसरी तरफ कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोग एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं। हालांकि इसी बीच उन्हें बड़ा झटका लग सकता है। छत्तीसगढ़ में बिजली का बिल का टैरिफ बढ़ सकता है। इसका कारण छत्तीसगढ़ विद्युत निमायक आयोग के पास पहुंची एक याचिका है जो विद्युत कंपनियों द्वारा लगाई गई हैं। आम लोगों की जेब में पड़ेगा असरमाना जा रहा है कि याचिका पर अगर विचार किया जाता है तो बिजली बिल के दामों में वृद्धि हो सकती है जिस कारण से आम लोगों की जेब में असर पड़ेगा। प्रदेश में प्रति यूनिट बिजली का बिल बढ़ाने की तैयारी चल रही है। गर्मी शुरू होने के साथ ही वर्तमान में चल रहे टैरिफ रेट में बदलाव हो सकते हैं। इस बार घरेलू समेत सभी कैटेगरी के उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ रेट में बदलाव की बात कही जा रही है। उपभोक्ताओं के वर्तमान स्लैब में 15-20 पैसे प्रति यूनिट तक रेट बढ़ने की संभावना लगाई जा रही है। अभी कितना है रेटछत्तीसगढ़ में अभी 0 से 100 यूनिट तक 3.90 रुपये। 101 से 200 तक 4.10 रुपए प्रति यूनिट। 201 से 400 तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट। वहीं, 401 से 600 तक 6.50 रुपये और 601 से ज्यादा पर 8.10 रुपये प्रति यूनिट का दर से बिजली का बिल आता है। प्रस्ताव में घाटे की जिक्रछत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के पास विद्युत कंपनियों ने जो प्रस्ताव भेजा है उसमें घाटे का जिक्र किया गया है। प्रस्ताव में बताया गया है कि वर्तमान टैरिफ में कंपनियों को 4900 करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा हो रहा है। कंपनियों ने कहा कि नुकसान की भरपाई के लिए वर्तमान टैरिफ में बदलाव किया जाए। पिछले साल भी दिखाया था घाटापिछली साल 2024 में भी सीएसपीडीसीएल ने नियामक आयोग को करीब 4500 करोड़ के नुकसान दिखाया था और जून वर्ष 2024 में भी बिजली नियामक आयोग ने 20 पैसे बिजली दर बढ़ाई गई थी। सीएसपीडीसीएल ने इस वर्ष भी लगभग 4900 करोड़ का नुकसान दिखाया है। जिसके कारण अब फिर से 15-20 पैसे वर्तमान टैरिफ रेट में बढ़ोतरी के आसार दिखाई दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ विद्युत निमायक आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा के अनुसार, बिजली कंपनियों का प्रस्ताव मिला है। हालांकि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। प्रस्ताव की हो रही है समीक्षाआयोग से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से बिजली रेट बढ़ाने के मिले प्रस्ताव की आयोग ने समीक्षा शुरू कर दी है। आयोग में अभी लीगल और टेक्निकल सदस्य नहीं है, जिनकी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। सदस्यों की भर्ती होने के बाद बैठक की जाएगी और टैरिफ बढ़ाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा।
Loving Newspoint? Download the app now