वैदिक ज्योतिष के अनुसार कल ज्येष्ठ कृष्ण षष्ठी उपरांत तिथि के दिन बन रहे शुभ ब्रह्म योग का लाभ मेष और मकर सहित 5 राशियों के जातकों को मिलेगा। कल इन राशियों को नौकरी और कारोबार में शानदार मुनाफा दिलाने वाले अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही कल इन राशियों पर किस्मत मेहरबान रहेगी इसलिए इन्हें कम मेहनत में अधिक लाभ मिल सकता है। ऐसे में आइये जानते हैं कल 19 मई का दिन किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है और साथ ही कल सोमवार के उपाय।
कल 19 मई का दिन मेष राशि के लिए कैसा रहेगा
मेष राशि के जातकों के लिए कल सोमवार का दिन भोलेनाथ की कृपा से बेहद शुभ रहने वाला है। कल आपके सोचे हुए काम सही दिशा में आगे बढ़ेंगे, इससे आपकी उम्मीदें बढ़ जाएंगी। कल आपका आत्मविश्वास बना रहेगा जिसकी मदद से आप कार्यक्षेत्र में सही फैसले ले सकेंगे। कल धन प्राप्ति के लिए किए गए आपके प्रयास सफल होंगे। प्रोफेशनल लाइफ में आप तरक्की करेंगे, जिससे मन काफी प्रसन्न होगा। शासन और प्रशासन से संबंधित अगर आपके कोई काम लंबे समय से अटक रहे थे तो कल वे पूरे हो सकते हैं। इसके साथ ही कल का दिन आपकी मान प्रतिष्ठा में इजाफा करने के लिए अनुकूल रहने वाला है। खासकर सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े जातक कल अपनी भाषण शैली से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होंगे। नौकरीपेशा जातकों को कल उम्मीद से बढ़कर ऐसी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसमें सफल होने पर आपको अप्रत्याशित लाभ मिलेगा। परिवार में कल सुख शांति बनी रहेगी। दांपत्य जीवन सुखी रहेगा।
मेष राशि के लिए कल सोमवार के उपाय : शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कल शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद, धतूरा आदि चढ़ाएं। इस दौरान सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ के मंत्रों का जप करें। ऐसा करने से आपकी बाधाएं दूर होंगी।
कर्क राशि के लिए कल 19 मई का दिन कैसा

कर्क राशि वालों को कल सोमवार को शिव-पार्वती की असीम कृपा प्राप्त होगी। कल का दिन आपके लिए अतिरिक्त लाभ कमाने का है, कल आप पर भाग्य मेहरबान रहेगा। सही रणनीति के साथ किए गए प्रयास आप स्वयं ही धन प्राप्ति की ओर लेकर जाएंगे। खासकर कल आपके साझा प्रयास आपको जल्दी लाभ दिला सकते हैं। कल अपनी अधीनस्थ कर्मचारियों और सहकर्मियों सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करें। इससे आपको अधिक लाभ होगा। पार्टनरशिप में काम करते हैं और यात्रा पर जाने का योग बन रहा है तो किसी भरोसेमंद को साथ लेकर व्यापारिक यात्रा पर जाएं। आपके लिए यात्रा अधिक सफल होगी। परिवार में कल बेहद खुशनुमा माहौल रहने वाला है। कल आपका जीवनसाथी आपकी हर सुख सुविधा का ख्याल रखेगा। आपके बीच संबंधों में प्रेम बना रहेगा। लव लाइफ के लिहाज से भी कल का दिन अच्छा रहने वाला है।
कर्क राशि के लिए कल सोमवार के उपाय : कल शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद सफेद चंदन से ऊं की आकृति बनाएं। इसके बाद 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। इससे शिवजी आपके सभी भय दूर करेंगे।
कल 19 मई का दिन तुला राशि के लिए कैसा रहने वाला है

कल सोमवार को तुला राशि के जातक भोलेनाथ की कृपा से अभिभूत रहने वाले हैं। कल तुला राशि वालों की कोई दबी हुई इच्छा पूरी हो सकती है, जिससे आपका खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। खासकर कल आपकी संपत्ति और वाहन से जुड़ी कोई ख्वाहिश पूरी हो सकती है। संपत्ति से जुड़े विवादों में भी कल राहत मिलने के आसार हैं। नौकरी में बदलाव के प्रयास कर रहे जातकों को कल कुछ उम्मीद भरी खबर मिल सकती है। रिश्तेदारों से कल आपके संबंध अच्छे रहेंगे। वे आपका सहयोग करेंगे। खासकर मातृ पक्ष की तरफ से कल आपको काफी लाभ होने वाला है। मां की तरफ से कल आपको संचित धन की प्राप्ति हो सकती है। कल परिवार में माहौल अनुकूल रहने से आपका मन शांत रहेगा। मानसिक तनाव में राहत रहेगी। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे। बच्चों से जुड़ी चिंता का समाधान होगा।
तुला राशि के लिए कल सोमवार के उपाय : कल सफेद चंदन से 21 बेल पत्र पर ऊं लिखकर एक-एक करके शिवलिंग पर चढ़ाएं। इसके बाद शिव चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे भोलेबाबा आपसे प्रसन्न होंगे और अपनी कृपा बनाए रखेंगे।
मकर राशि के लिए कल 19 मई का दिन कैसा रहेगा

मकर राशि वालों के लिए कल सोमवार का दिन उम्मीद से बेहतर रहने वाला है। कल आपके व्यक्तित्व का बोलबाला रहने वाला है। कारोबार में आपके प्रभाव से प्रतिद्वंद्वी भी हैरान रहेंगे। कल शत्रु पक्ष आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। भगवान भोलेनाथ की कृपा आप पर बनी रहेगी, जिससे आपके आत्मबल में भी इजाफा होगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा, दफ्तर में उनके कार्यों की तारीफ होगी। उच्च अधिकारी उनसे प्रसन्न नजर आएंगे। कल का दिन आपकी सुख सुविधाओं में इजाफा करने वाला है। इसके साथ ही आप अपनी जिंदगी मस्तमौला अंदाज में जीएंगे जिससे आपके परिवार में भी माहौल काफी अच्छा रहेगा। बच्चे आपसे प्रसन्न रहेंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए भी कल का दिन अच्छा रहने वाला है। आपका पढ़ाई में मन लगेगा। माता पिता का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।
मकर राशि के लिए कल सोमवार के उपाय : कल शिवजी का विधि विधान से पूजन करने के बाद गेहूं के आटे, शक्कर और घी से बने पकवान से भोलेनाथ का भोग लगाएं। इसके बाद प्रसाद को जरूरतमंदों को दें और थोड़ा परिवार में भी बांट लें। ऐसा करने से परिवार में सुख शांति बनी रहेगी।
कल 19 मई का दिन मीन राशि के लिए कैसा रहेगा

मीन राशि के जातकों के लिए कल सोमवार का दिन आय में बढ़ोतरी के नए अवसर लेकर आएगा। कल आपका कहीं फंसा हुआ धन वापस मिलेगा, जिससे आप राहत की सांस लेंगे। कारोबार में कल आपको अच्छा मुनाफा कमाने का मौका देने वाला सौदा मिलेगा। सौदा फाइनल करने की जुगत में कल आप किसी ऐसे प्रभावशाली व्यक्ति से मिलेंगे, जो आपके लिए भविष्य बड़ा ही काम का साबित हो सकता है। निवेश आदि करने की सोच रहे हैं तो संपत्ति आदि में धन लगाना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। कल आपको कई स्रोतों से धन लाभ होगा, साथ ही मान सम्मान में भी इजाफा होगा। परिवार में बड़े भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आपके काम आसानी से पूरे हो जाएंगे। करीबी दोस्तों के साथ शाम को कहीं बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। वैवाहिक जीवन में आनंद बना रहेगा। जीवनसाथी आपके कहे बिना आपकी बात को समझ लेगा।
मीन राशि के लिए कल सोमवार के उपाय : कल शिवजी के सामने घी का दीया जलाएं और उन्हें सूखा नारियल चढ़ाएं। इसके बाद रुद्राक्ष की माला से 108 बार शिव गायत्री मंत्र का जप करें। ऐसा करने से आप पर शिवजी की कृपादृष्टि बनी रहेगी, कुछ अनिष्ट नहीं होगा।