अगली ख़बर
Newszop

डेब्यू में शतक का धमाका, आखिरी मैच में भी जलवा.... वनडे क्रिकेट इतिहास का दुर्लभ कारनामा

Send Push
नई दिल्ली: वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1971 में हुई थी। इस फॉर्मेट को शुरू हुए 50 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। इस दौरान दुनिया ने एक से बढ़कर एक बल्लेबाज दिखे। विव रिचर्ड्स से लेकर सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों ने रिकॉर्ड की झड़ी लगाए। अभी विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इन सब के बीच एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो अभी तक दो ही खिलाड़ी हासिल कर पाए हैं। यह रिकॉर्ड है डेब्यू वनडे के साथ ही करियर के आखिरी वनडे में भी शतक लगाने का।

डेनिस एमिस वनडे के पहले शतकवीर
वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला शतक डेनिस एमिस ने लगाया था। यह उनका डेब्यू मैच था जबकि वनडे क्रिकेट इतिहास का यह दूसरा ही मुकाबला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचचेस्टर में उन्होंने 103 रनों की पारी खेली थी। 1977 में ओवल के मैदान पर उन्होंने अपना आखिरी वनडे खेला। इस मैच में एमिस के बल्ले से 108 रनों की पारी निकली। 18 मैच के अपने करियर में करीब 48 की औसत से उन्होंने 859 रन बनाए। इसमें चार शतक शामिल थे। वह वनडे अपने पहले और आखिरी वनडे में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर थे।


डेसमंड हेन्स का करियर भी यादगार रहा

वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स1978 में वनडे डेब्यू किया था। उस टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज थे। हेन्स ने अपने पहले ही मैच में 136 गेंद पर 148 रन ठोक दिए थे। इस साल की शुरुआत तक यह वनडे डेब्यू का सबसे बड़ा स्कोर था, जिसे साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने तोड़ दिया। 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी वनडे में उन्होंने 112 गेंद पर 115 रन बनाए थे। संन्यास के समय वह वनडे में सबसे ज्यादा 8648 रन और सबसे ज्यादा 17 शतक बनाने वाले बल्लेबाज थे।

लिस्ट में शामिल हो सकते हैं कई खिलाड़ी
वर्तमान समय में खेल रहे कई खिलाड़ियों ने अपने वनडे डेब्यू में शतक लगाया था। उन्होंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है और वो भी एमिस और हेन्स की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। इसमें भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल का भी नाम है। उनके अलावा मार्क चैपमैन तेम्बा बावुमा, इमाम उल हक, रीजा हेंड्रिक्स, रहमनुल्लाह गुरबाज, माइकल इंग्लिश, आमिर जंगू और मैथ्यू ब्रीट्जके के नाम शामिल हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें